HEAT WAVES: धरती तपकर रही है। दिनरात ऐसी व कूल्लर चल रहे है। विछले कई दिनों से जून जुलाई जैसी हुई गर्मी बनी हुई है। हरियाणा में आसमान से आग बरस रही है। हरियाणा में कइ दिनों से गर्मी ने तांडव मचाया हुआ है।HEAT WAVES
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में बारिश की संभावना नहीं है। 28 सितंबर से मौसम में बदलाव आ सकता है। यानि फिर से बारिश होने की संभावना है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट आएगी और गर्मी से भी राहत मिलेगी।HEAT WAVES
अब तक छाते को लोग बरसात से बचने का साथी मानते थे, लेकिन इस बार लोग इसे धूप से बचाव के लिए भी साथ लेकर निकल रहे हैं। हरियाणा में इस बार बारिश के बाद लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है।HEAT WAVES
जून जुलाई जैसी गर्मी: अंबाला, फरीदाबाद समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में इन दिनों सितंबर का महीना लोगों के लिए जून-जुलाई जैसा महसूस हो रहा है. धूप इतनी तेज है कि लोग झुलस रहे हैं ओर गर्मी से बचने के लिए लोग छाते और दुपट्टों का सहारा ले रहे हैं।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में बारिश की संभावना नहीं है. 28 सितंबर से मौसम में बदलाव आ सकता है. क्योंकि उस दौरान बारिश होने की संभावना है. ऐसे में तापमान में भी गिरावट आएगी और गर्मी से भी राहत मिलेगी.HEAT WAVES
















