Haryana weather: मौसम विभाग जारी किया येलो अलर्ट, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

WEATHER ALERT

Haryana weather: हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली के सभी शहरों में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे दृश्यता शून्य के स्तर पर पहुंच गई। कोहरे के चलते सड़क यातायात के लिए खतरनाक साबित हो रही है, क्योंकि ड्राइवरों को विजिबिलिटी की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड रहा है।

बता दे कि पिछले चार दिन हरियाणा में इस समय घने कोहरे और सर्दी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने पहले ही 15 जिलो में कोहने का अलर्ट जारी किया था। सोमवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। जिससे दृश्यता की स्थिति अत्यधिक खराब हो गई है।

 

तापमान में गिरावट: बता दे ठंड के चलते कई स्थानों पर तापमान में गिरावट आई है । ठंड व कोहरे को नागरिकों को भारी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। हालकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है।Haryana weather

BARISH

छाया कोहरा: सुबह सुबह हरियाणा में कोहरा छाय रहा। इतना ही नहीं ठड के जो हरियणा का सबसे ठंडा शहर नारनोल बना रहा। नारनौल में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।Haryana weather

मौसम विभाग की भविष्यवाणी: मौसम विभाग बताया कि आगे दो दिन कुछ शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद, 10 तारीख से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर राज्य के मैदानी इलाकों में भी देखा जा सकता है।Haryana weather

 

दो दिन येला अलर्ट: मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट रहेगा। जिसके तहत लोगों को मौसम से संबंधित सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। आमजन से अपील की है कि ऐसे जगह नहीं जाएं जहां बारिश और कोहरे के प्रभाव के कारण सड़क यातायात पर असर पड़ सकता है।Haryana weather