Haryana Weather: 18 जिलोंं में फोग, इन शहरो में होगी बारिश्, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

FOG

Haryana Weather:   हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में कर्ई दिनोंं से तेजी से तापमान गिर रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर हरियाणा में तेजी से असर होने लगा है। धीरे धीरे ठंड से भी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अलर्ट किया मौसम बिगडने वालाा है तथा एनसीआर में 18 शहरो में कोहरा छाने की संभावना है। Haryana Weather

 

अर्लट जारी: मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के 18 जिलों में धुंध छाएगी। वहीं कहीं हल्की बूंदा बांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है क ​ि 11 दिसंबर से शीतलहर असर शुरू हो जाएगा। यानि ठंड का प्रकोप बढ जाएगा।Haryana Weather

इन शहरों में बारिश की आशंका: मौसम विभाग ने अलर्ट करते हुए कहा कि दो दिन पहले एनसीआए में हल्की बारिश हुई थी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पानीपत, पंचकूला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, गुरूग्राव, एनसीओर और सोनीपत के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की आशंका है।Haryana Weather

दिन में हुई रात, धुंआ धुंआ हुआ शहर...अटकी सांसें
दिन में हुई रात, धुंआ धुंआ हुआ शहर…अटकी सांसें

छाएगा कोहरा: मौसम विभाग ने बताया कि मौसम तेजी से बदल रहा है। इसके बाद रात के तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 13 दिसंबर तक हरियाण के कई जिलों धुंध छाने की संभावना है।

 

हरियाण के 18 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी किया है। यानि कल से 11 दिसंबर से शीतलहर अपना असर तेज हो जाएगा। ठंड का प्रभाव बढेगा तथा कोहरे छाने की ज्यादा संभावना है। Haryana Weather