Weather Update: गरज- चमक के साथ अभी होगी बारिश, यहां जाने शहरो के नाम ?

BARISH
Weather Update: हरियाणा राजस्थान व एनसीआर में पिछले 15 दिनो से गर्मी व लू का कहर जारी है। लू की चपेट में आने से 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।   मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार प्रदेश में कई जगह मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने, तेज हवा और आंधी चलने का अनुमान बताया गया है तथा कई जगह बारिश की संभावना जताई हैं   गर्मी से जीना हुआ बेहाल: लगातार कई दिनो से हो रही भीषण गर्मी से लोगो का जीना मुहाल हो गया है। हरियाणा प्रदेश में भी उत्तर भारत के तमाम राज्यों की तरह भीषण गर्मी पड़ रही है। सूरज की तेज धूप के कारण आम लोगों का घर से निकलना है मुश्किल हो चुका है। गर्मी से लेाग बीमार भी हो रहे है।BARISH इनते प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं मौसम विभाग ने कहा कि मानसून हरियाणा में आ चुका है। इसी के चलते हथीन , नूह, पलवल, तावडू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारु, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, बावल, रेवाडी , पटौदी , मातनहेल, झज्जर, बहादरुगढ़, बेरी खास,   कोसली,सिवानी, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद , फरीदाबाद, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान बताया गया