Weather Alert: दिल्ली हरियाणा व एनसीआर मे शुक्रवार को एक बार फिर कोहरा छाया। इससे सर्दी तो बढ़ी ही, वहीं जिलेभर के अधिकांश क्षेत्र में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। वाहन चालकों को सुबह के समय लाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ी।Tiger ST 2303: सरिस्का से गायब Tiger रेवाडी के बाद अब पहुंचा बहरोड
Dog Attack : Rewari में खूंखार कुत्तों का आतंक, थ्री व्हीलर से उतरते ही 8 श्रमिकों पर किया हमला
ज्ञात रहे कि इस साल में दिसंबर माह से ही सर्दी का मौसम बना हुआ है। वहीं एक माह से ज्यादा समय से कोहरा भी दो-तीन दिन छोड़कर आए दिन छाया था। लेकिन बार तो पूरे जनवरी माह में कोहरा रहा, वही फरवरी में कोहरा जारी है।
कोेहरे ठंड के लोगों की दिनचर्या ही बदली हुई थी। कोहरे से जहां सबसे ज्यादा वाहन चालकों, स्कूली बच्चों , बाहर जाने वाले कामकाजी लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। इसी तरह सर्दी से भी लोगों की दिनचर्या बदली हुई है।Tiger ST 2303: सरिस्का से गायब Tiger रेवाडी के बाद अब पहुंचा बहरोड
दिनचर्या मे हुआ बदलाव
लोग सुबह-सुबह बाहर कम ही निकलते है। लेकिन आये दिन फिर कोहरा छाने से फिर लोगों की दिनचर्या बदल जाती है। भी सुबह से ही कोहरा छाया रहा। इससे लोगो की दिनचर्या फी बाधित रही।Railways: खाटू जाना हुआ आसान: रेलवे ने चलाई रेवाडी से स्पेशल ट्रेन
बारिश के आसार
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है अभी ठंड व कोहरा टलने वाला नहीं है। इतना ही नहीं 5 फरवरी तक बारिश के भी आसार है। बुधवार रात को हरियाणा के कई जिलो मे अच्छी बारिश हुई।