दिल्लीः पहाडो मे होे रही बर्फबारी से पूरे भारत ठंड की चपेट में आ गया है। घना कोहरा वाहन चालको के लिए लिए बाधक बना हुआ है। कोहरेे के चलते जहां कई ट्रेने लेट हुई वही सडक हादसे मे कई लोगो की जान भी चल गई।
ठंड से ठिठुरती दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के लोगों को अगले चौबीस घंटे के बाद कुछ राहत मिल सकती है लेकिन इस दौरान इन क्षेत्रों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना पड़ सकता है।
Haryana News: चुनावो से पहले 51 सौ रूपए पेंशन का वादा करेंगे पूरा: Dy CM दुष्यंत चौटाला260 परिचालन रद्द : मौसम की मार का असर विमानों और ट्रेनों के परिचालन पर भी देखने को मिला। 260 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया, जिनमें 82 एक्सप्रेस और 140 यात्री ट्रेन तथा 40 उपनगरीय ट्रेन शामिल हैं।
इससे पहले रविवार को कोहरे के कारण 335 ट्रेन विलंब से चल रही थीं, 88 का परिचालन रद्द किया गया था और 31 का मार्ग परिवर्तित किया गया। सोमवार को कई ट्रेने व फ्लाइट भी काफी लेट रही।
कोहरे के कारण पांच उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा जबकि 30 ने देरी से उड़ान भरी। सर्दी के सितम के चलते स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है और गलनभरी ठंड के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Haryana Crime: अधिवक्ता को शातिर ने लगाया 21 हजार का चूना
विजिबिलिटी शून्य , लोग परेशान: राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार की सुबह बेहद घने कोहरे से हुई और कई शहरों में तो सुबह साढ़े पांच बजे विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। पंजाब के बठिंडा और अंबाला, उत्तर प्रदेश के आगरा और लखनऊ (अमौसी) तथा हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।
इतना ही इन शहरो में पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला, भिवानी, दिल्ली के सफदरजंग, रिज, गंगानगर, वाराणसी, फुर्सतगंज और भागलपुर में 25 मीटर वहीं हिसार, करनाल, पालम, मेरठ, लखनऊ, बहराइच और पटना में दृश्यता 50 मीटर रही।
कोहरे ने ली कई लोगो की जान: कोहरा हाईवे पर जानलेवा भी बना हुआ है। सोमवार का कोहरे के चलते कई जगह वाहनो मे भिंडत हुई है। घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश में हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत तक हो गई। वही दिल्ली मे चार लोग घायल हो गए।