Weather Alert : एनसीआर में हुई बारिश, एक्यूआई में आया सुधार, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

धारूहेड़ा में हुई झमाझम बारिश, गलियां हुई जलमग्न
धारूहेड़ा में हुई झमाझम बारिश, गलियां हुई जलमग्न

Weather Alert: दिल्ली में शुक्रवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, बारिश के चलते उमस भरे मौसम से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अगले दो घंटों के दौरान अधिक बारिश होने की संभावना है।

कई इलाकों में भरा पानी
दिल्ली में हुई बारिश से लोगो को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। वहां वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है। पानी की निकासी नहीं होने से लोग परेशान है।

 

छाए हुए है बादल
मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को बारिश भी होगी तथा कई शहरों में बादल् भी छाए रहेंगे। अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। सुबह सुबह हुई बारिश से अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम 27 डिग्री हो गया है।

एक्यूआई में आया सुधार: बारिश ने दिल्ली ही नहीं एनसीआए में एक्यूआई में काफी सुधार आया है। दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी रही। अगले दो दिनों के दौरान भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है।