Rewari News: Water Conservation को लेकर किया स्कूली बच्चों को किया जागरूक
धारूहेड़ा: ग्राम पंचायत रालियावास के स्कूल में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से सरपंच सुनीता व हेड टीचर महावीर सिंह के नेतृत्व में गांव में Water Conservation जल जीवन मिशन के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Sohna Palwal Highway पर Alwar Bypass पर जलभराव से राहत, अब कहां गया पानी
कार्यक्रम में विभाग एवं ग्राम जल सिवरेज समिति के सदस्यों के साथ मिलकर जल जीवन मिशन को सुचारू रूप से सफल बनाने पर चर्चा की गई। साथ में स्कूल के बच्चो को जल संसाधन व जल संरक्षण (Water Conservation )के बारे में बताया गया ।
Sohna Palwal Highway पर Alwar Bypass पर जलभराव से राहत, अब कहां गया पानी
ईश्वर सिंह , मुकेश यादव, मीरा ने बच्चो को जल जीवन मिशन की गतिविधियों में लोगो का योगदान कितना महत्वपूर्ण है, इसके बारे में बताया। सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार और पीटीआई प्रताप सिंह, अर्चना मुदगिल, कुमारी दीपक,भूपेंद्र सिंह ने बच्चों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर शिव कुमार ,बिजेंद्र सिंह, बिंदु , रविंद्र आदि स्कूल से सदस्य उपस्थित रहे।