रेजांगला पार्क रेवाडी में स्थापित किया युद्ध विमान एचपीटी माडल
सैनिकों की शहादत के लिए जाना जाता है अहीरवाल: ओमप्रकाश यादव
युद्ध विमान एचपीटी- 32 का माडल युवा पीढी में देश भक्ति कि भावना को जागृत करने का कार्य करेगा: समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री ओमप्रकाश याद
रेवाड़ी: शहर के रेजांगला पार्क में जिला सैनिक बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए ‘युद्ध विमान’ एचपीटी -32 के फ्रेम का उद्घाटन हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं सैनिक- अर्ध सैनिक कल्याण विभाग मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया।
Rewari News: बेसहारा पशुओ को गौशाला में भिजवाने की मांग-Best24News
इस मौके पर सैनिक- अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के महानिदेशक विनय सिंह, सीईओ जिला परिषद रविन्द्र कुमार, सीटीएम देवेन्द्र कुमार शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी रेणूबाला, सैनिक- अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल सरिता यादव, डॉ आर.के जागंड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
सामाजिक न्याय एवं सैनिक- अर्ध सैनिक कल्याण विभाग मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि रेजांगला पार्क अहीरवाल की वीर सैन्य परंपरा को जीवंत करता है, वीर सैनिकों की शहादत के लिए अहीरवाल जाना जाता है, यहाँ के युवा देश रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। वीर सैनिकों के अदम्य साहस और उनकी वीरगाथा की जानकारी देने के लिए इस पार्क के म्युजियम में उनके फोटो भी लगवाए गए हैं ।
Shilpi Raj भोजपुरी सिंगर का फिर हुआ नया Video Viral-Best24news
इसी कड़ी में युवाओं को वायुसेना में जाने के लिए प्रेरित करने और मोटीवेशन के लिए युद्ध विमान अनुरूप एचपीटी- 32 को सर्कल बनाकर उसे फ्रेम पर लगाया गया है। यह न केवल पार्क के नाम के उसकी शोभा बढ़ाएगा अपितु सेना के बारे में भी युवाओं को अधिक जानकारी मिलेगी । उन्होंने कहा कि रेजागंला के युद्ध में इस क्षेत्र के सैनिकों का विशेष योगदान रहा हैं और रेजागंला पार्क हमें उन वीर शहीदों कि याद हमेंशा दिलाता रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस पार्क में लगाया गया यह युद्ध विमान एचपीटी- 32 का माडल युवा पीढी में देश भक्ति कि भावना को जागृत करने का कार्य करेगा। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री ओमप्रकाश यादव ने इस मौके पर लोगों कि समस्याओ को सुनाते हुए उनके निवारण हेतू सम्बंधित अधिकारीयो को निर्देश दिये।
Haryana News: बिजली ‘प्लांट’ में लगी भयकर आग, पांच कर्मचारी झुलसे-Best24news
जिला सैनिक बोर्ड की कल्याण अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल सरिता यादव ने मन्त्री ओमप्रकाश यादव का स्वागत करते हुए कहा कि फिलहाल म्यूजियम की मरम्मत की जरूरत है जिसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके अलावा इसमें अहीरवाल के रणबांकुरों और सैन्य पदक विजेताओं की भी जानकारी को शामिल किया जाएगा। युद्धक विमान के बाद प्रयास है कि अन्य सैन्य उपकरण यहां पर स्थापित किए जाए जिसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं ।
———-