Election: हरियाणा में एक बार फिर चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हरियाणा में भी राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव होना है. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने राज्यसभा की 56 सीटों के लिए चुनावी शेड्यूल जारी कर दिया है.
हरियाणा के इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
भारतीय जनता पार्टी इस बार किसे राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करती है. इसके लिए सभी की निगाह पार्टी आदेश पर टिकी हुई है.
चुनाव कार्यक्रम घोषित
चुनाव आयोग ने बताया कि 15 राज्यों से राज्यसभा के 56 सांसदों का कार्यकाल इसी साल अप्रैल माह में पूरा हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग ने इन सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
27 फरवरी को होंगे चुनाव
निर्वाचन आयोग के अनुसार, 27 फरवरी की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी. वोटों की गिनती उसी दिन यानी शाम 5 बजे की जाएगी. समूची चुनाव प्रकिया 29 फरवरी तक सम्पन्न होगी.
Haryana: मात्र 100 रुपये में खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव, जानिए कैसे उठाए फायदा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राज्यसभा सांसद डीपी वत्स का कार्यकाल भी अप्रैल में खत्म हो रहा है. बीजेपी ने 2018 में उन्हें राज्यसभा में भेजा था. हालांकि, अभी किसी भी पार्टी द्वारा हरियाणा में राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है.
जानिए चुनाव पूरा शेड्यूल
नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी और 20 फरवरी तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार राज्यसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी और 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे.