Virat Kohli Test Retirement :123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाने व टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी Virat Kohli ने लिया संन्यास ले लिया हैं।
बता दे कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा के बाद उनके संन्यास की बाते कई दिनों से चल रही थी, बीसीसीआई ने उसे काफी मनाने का प्रयास किय। लेकिन उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है। Virat Kohli
बत दो टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी कोहली ( Virat Kohli )ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं।विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत हासिल की है।Virat Kohli Test Retirement
इतना ही नहीं विराट कोहली (Virat Kohli )ने 2016-2019 के दौरान टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 43 टेस्ट मैचों में 66.79 की औसत से 4,208 रन बनाएं उन्होंने 69 पारियों में 16 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। इससे वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा– टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है

















