रेवाड़ी: रेवाड़ी में बेसहारा पशुओं के आतंक से लोग परेशान है। हर दिन कहीं न कही तोड वेसहरा पशु कर ही देते है। नगर परिषद रेवाडी व नपा धारूहेड़ा की ओर से इन्हें पकडने को लेकर एजेंसी का कार्य दिया हुआ है। लेकिन पशु पकडने ही नहीं जा रहे है।
Haryana: दीपावली की रात हुई गेंगवार,एक की हत्या, दो बाल बाल बचे
मोटी कमाई का ध्ंधा बने पशु: नपा कागजो में इस पकडवाती है लेकिन ये पशु पकडे ही नहीं जाते है। यही कारण कि प्रशासन व ठेकेदार की साठ गाड से हर माह मोटी कमाई अधिकारी कर रहे है।
फिर आया वीडियो: रेवाड़ी में पशुओं की लड़ाई और आम लोगों पर हमले के VIDEO पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले ही एक गाय ने नई अनाज मंडी में खूब तांडव मचाया था। बाइक सवार बुजुर्ग व्यक्ति और एक स्कूटी सवार महिला पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था।
Taylor Swift: टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स का किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल
इसके अलावा ब्रास मार्केट में गाय ने एक बाइक चालक पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसकी वजह से उसके दोनों पैर और हाथ टूट गया था। शहर की शायद ही कोई ऐसी सड़क बची हो, जिस पर पशुओं का जमावड़ा न हो। इन पशुओं के कारण शहर के सबसे व्यस्तम सर्कुलर रोड पर भी जाम लगा रहता है।
प्रशासन को कोई असर नहीं: रेवाडी नपा हरियाणा में सबसे भ्रष्ट मानी जाती है। कई बार रेड में यहां के अधिकारियों का नाम आ चुका है। जो भी नए डीएमसी आते है वो जेब भरते है ओर चलते बनते है। आम जनता कुत्तो, बंदर व बेहसहारा पशुओं से परेशान है। लेकिन नपा अधिकारियों को इनको लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
Taylor Swift: टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स का किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल
बाल-बाल बची साइकिल पर जा रहे व्यक्ति की जान
इसी दौरान रेलवे स्टेशन की तरफ से एक साइकिल सवार गोकल गेट चौकी की तरफ आ रहा था। उसकी नजर सांडों की लड़ाई पर नहीं पड़ी। एक सांड दूसरे पर अटैक करने के लिए दौड़ा तो वह फिसलते हुए काफी दूर तक गिरा। इस बीच साइकिल सवार की जान बाल-बाल बच गई।
सांडों की लड़ाई पास में ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। हालांकि कुछ देर बाद आसपास के दुकानों ने दोनों सांडों को अलग-अलग कर दिया।