Cyber Crime Haryana: शातिर ठग ने रेवाडी इंडियन बैंक को लगाया 15 लाख का चूना, ऐसे हुआ खुलासा

CYBER CRIME

हरियाणा: साइबर क्राइम बढता ही जा रहा है। जहां ठग आमजन को प्रलोबन या चकमा देकर तो ठगी कर ही रहे है। वही साइबर ठग ने एक बैंक को ही 15 लाख 25 हजार रुपए का चूना लगा दिया।Haryana Crime: लापता युवक का शव महेंद्रगढ़ कुएं में मिला

 

पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के सेक्टर-4 स्थित इंडियन बैंक की शाखा की मैनेजर रूचिका ने बताया कि बैंक के पास दीप इंजीनियरिंग कंपनी की तरफ से एक मेल RTGS से संबंधित मिली थी।

इसके बाद शातिर ठग ने बैंक में फर्जी कॉल की और खाते में नकदी ट्रांसफर करने संबंधित बात की। बैंक को ठग ने फर्जी कॉल की और उसके बाद उसके खाते में बैंक ने मोटी रकम ट्रांसफर कर दी।

Haryana Crime: लापता युवक का शव महेंद्रगढ़ कुएं में मिला
ऐसे हुआ शक: बैंक ने मनीष प्रजापति नाम के अकाउंट में 9 लाख 75 हजार व दूसरी बार में 5 लाख 50 हजार रुपए RTGS कर दिए। इसके बाद पता चला कि बैंक के साथ साइबर ठग ने फ्रॉड किया है।

NCR News: गोतस्करो में ‘खोफ’, NCR में गोरक्षको की बना दी ‘फौज’, जानिए कौन ‘मोनू मानेसर’
बैंक मैनेजर ने ट्रांसफर से संबंधित सारी डिटेल निकलवाई और फिर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।