Haryana : उप राष्ट्रपति जारी करेंगे डाक टिकट, पूर्व CM राव बिरेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि, गुरूग्राम के एंबिएंस मॉल में होगा रंगारंग कार्यक्रम
हरियाणा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह के नाम पर आज डाक टिकट जारी किया जाएगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह कर पुणय तिथि पर सोमवार को डाक टिकट जारी करेंगे।Haryana News: Old Pension Scheme को लेकर बवाल, कर्मचारियो को दोडा दोडा कर पीटा
यहां होगा कार्यक्रम: गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 स्थित ए-डॉट एक्सपीरियंस हॉल, एंबिएंस आइलैंड में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूरे दक्षिणी हरियाणा से राव समर्थकों की मौजूदगी रहेगी।
हरियाणा के दूसरे सीएम रहे राव: 20 फरवरी 1921 को जन्मे राव बीरेन्द्र सिंह हरियाणा प्रदेश बनने के बाद 1967 में दूसरे मुख्यमंत्री बने थे। इससे पहले संयुक्त पंजाब के वक्त प्रताप सिंह कैरो की सरकार में मंत्री रहे।
हरियाणा में OPS को लेकर बवाल, कर्मचारियो को दोडा दोडा कर पीटा
राव बीरेन्द्र सिंह कई बार केन्द्र में मंत्री भी रहे। उनके केन्द्र में कृषि मंत्री रहते हुए हरियाणा में एक नारा राव आया, भाव आया खूब चर्चित रहा था
बता दें कि 11 फरवरी को राव बिरेन्द्र सिंह के बेटे केन्द्र में मंत्री एवं गुरुग्राम से सांसद राव इन्द्रजीत सिंह ने खुद के जन्मदिन के मौके पर जानकारी दी थी कि उनके पिता राव बिरेन्द्र सिंह के नाम पर 20 फरवरी को डाक टिकट जारी होगी।