Haryana News: धार्मिक यात्रा की तैयारियों को लेकर विहिप की रेवाड़ी में बैठक सम्पन्न

Vishwa Hindu Parishad, Haryana News: हरियाणा प्रांत की मेवात में 31 जुलाई को 4 धाम यात्रा होनी है। इस यात्रा में प्रदेश भर से विहिप से जुडे लोग शामिल होगें। धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरूवार को रेवाड़ी मे बैठक आयोजित कर जिम्मेदारी बांटी गईHaryana: सीएम के जन संवाद कार्यक्रमोंं को लेकर रेवाड़ी प्रशासन अलर्ट VHIP  
बैठक आयोजित कर बांटी जिम्मेदारियां
ब्रजमंडल (मेवात) धार्मिक यात्रा 2023 को लेकर विश्व हिन्दू परिषद जिला रेवाडी की वैठक नई अनाज मंडी रेवाडी में जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई। राधेश्याम मित्तल ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य 31 जुलाई को मेवात में जाने वाली 4 धाम यात्रा की रूप रेखा तैयार करना है। सुबह 8 बजे यात्रा होगी रवाना यात्रा के कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी बृजलाल गोयल रहेंगे। भिवानी विभाग मंत्री संजय गुप्ता ने सभी प्रकार की तैयारियों से सम्बंध में विचार विमर्श कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि रेवाडी से यह यात्रा शिव मंदिर, नई अनाज मंडी से सुबह 8 बजे ब्रजमंडल (मेवात) के लिए प्रस्थान करेगी।Rewari: हाईवे पर चलाया अभियान, 16 वाहनों के काटे चालान उन्होंने ब्रजमण्डल (मेवात) की चार धाम तीर्थ यात्रा के लिए समाज के सभी वर्ग से अपील की है कि इस यात्रा में अधिक संख्या में हिसा ले। यादव ने यात्रा को सफल, सुगम व आनंदमयी बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता व भक्तगण अपनी मर्यादा, विवेक, शालीनता, सभ्यता के साथ यात्रा को पूरा करें ताकि यात्रा में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले। बैठक के अंत मे जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को यात्रा की जिम्मेदारियां सोपी है।   इस मौके पर ये रहे मौजूद: सर्व अधिकारी – श्रीमान राधेश्याम मित्तल, यात्रा प्रमुख – राजकुमार यादव, सह प्रमुख परमेश मंगेश्वर, कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख – राजेन्द्र सिंघल, सह व्यवस्था प्रमुख – संजय नंगली गोधा, यात्रा सयोंजक – सुमित शर्मा, यात्रा सह सयोंजक – हेमन्त, सुरक्षा प्रमुख – प्रदीप वशिष्ट, सह सुरक्षा प्रमुख – धीरज व प्रवीन, वाहन प्रमुख – नरेश यादव. सह वाहन प्रमुख – रामकिशन यादव, अजय व आशीष,   आपातकालीन प्रमुख – रामप्रसाद करणावास. सह आपातकालीन प्रमुख – पवन भारद्वाज, उपचार व एम्बुलेंस प्रमुख, DJ प्रमुख – नवीन, भोजन प्रमुख – लालसिंह, सह भोजन प्रमुख – प्रवीण व कुलदीप, जल व्यवस्था प्रमुख – अंजुल गुप्ता. सह जल प्रमुख नीरज व सूरज, मीडिया व प्रचार प्रमुख – चंद्रमोहन गुप्ता, सह मीडिया प्रमुख – संदीप, प्रचार सामग्री प्रमुख रोहित रहेंगे।