Vande Metro train: देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को इस दिन PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी, यहां पढिए शेडयूल
Vande Metro train: रेल में यात्रा करने वालों के लिए बडी खुशी की खबर है। देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन गुजरात के भुज और अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी। यह भारतीय रेलवे नेटवर्क पर पहली मेट्रो सेवा है। रेलवे ने देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है।
मोदी दिखाएंग झंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 6 दिन होगा। ट्रेन संचालन की पूरी तैयारियां कर ली गई है।Vande Metro train
इस दिन नहीं हो चलेगी ट्रेन
रेल मंत्रालय के मुताबिक हफ्ते में 6 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। इस मेट्रो सेवा से उन हजारों यात्रियों को मदद मिलेगी जो अक्सर इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करते हैं।Vande Metro train
जानिए ट्रेन शेडयूल
यह ट्रेन भुज से सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और अहमदाबाद सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 17 :30 मिनट में खुलेगी और रात में 23:10 मिनट में भुज पहुंचेगी।Vande Metro train
वंदे मेट्रो ट्रेन अपनी इस यात्रा में 9 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन का ठहराव हर स्टेशन पर औसतन 2 मिनट का रहेगा। यह ट्रेन 5 घंटे 45 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी।
सप्ताह के चलते छह दिन चलेगी
रेल मंत्रालय के मुताबिक हफ्ते में 6 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। इस मेट्रो सेवा से उन हजारों यात्रियों को मदद मिलेगी जो अक्सर इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करते हैं। यह भारतीय रेलवे नेटवर्क पर पहली मेट्रो सेवा है। Vande Metro train