Haryana Crime: केमिकल टैंकर लूट के लिए की थी UP के चालक की Rewari में हत्या

murder sec 6 11zon

हाईवे पर खेडा बोर्डर पर दो युवको ने ली थी टैंकर में ​Lift
धारूहेडा: सोमवार की रात को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो चौक के निकट केमिकल से भरे टैंकर की चालक की हत्या के मामले को सेक्टर छह पुलिस ने सुलझा दिया है। पुलिस ने हत्या मे शामिल दो आरोपितो काबू कर लिया है।Rewari Crime: मारपीट कर नकदी व चैन छीनी, पडोसी ही निकले लूटेरे

 

आरोपिता की पहचान यूपी के फरूखाबाद के रहने वाले संतोष व यूपी के जिला शहजानपुर के भोती नई बस्ती के रहने वाले अर्जुन के रूप में हुई है।

सेक्टर-छह थाना पुलिस अनुसार सोमवार की रात सूचना मिली कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो चौक के पास सर्विस लेन पर जाम के बीच एक केमिकल से भरा टैंकर खड़ा है, जिसमें एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पहुंच कर जांच की तो चालक मृत अवस्था में था और उसके गले में गमछा लिपटा हुआ था।

Cyber Crime Haryana: शातिर ठग ने रेवाडी इंडियन बैंक को लगाया 15 लाख का चूना, ऐसे हुआ खुलासा
मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के जिला ऐटा के गांव बिचपुर के रहने वाले रतनपाल के रूप में हुई। मृत के भाई की शिकायत पर हत्या व लूट का प्रयास के आरोप मे मामला दज कर लिया था।

लूट के लिए की थी हत्या: आरोपितो ने बताया ​कि केमिकल से भरे टैंकर को लूटना चाहते थे। इसी के चलते खेडा बोर्डर पर एक ढाबे पर चालक रतनपाल से बातचीत की। योजना के चलते वे कामयाब तो हो गए थे, लेकिन हाइ्रवे पर लगे जाम के चलते उनको कैंटर छोडकर भागना पडा

। टैंकर मे दो युवको ने लिफट ली थी, जबकि तीसरा सीधा ही धारूहेडा पहुचा था। हत्या के बाद तीनो वहां से फरार हो गए। संतोष ड्राइवरी करता है। इसलिए उसे पता कि कि इस केंटर का लूट कर आसानी से मोटी राशि कमाई जा सकती हैै

दोनो को लिया रिमांड पर: दोनो आरोपिता को दो दिन रिमांड लिया है। लूट के इरादे से ही चालक की हत्या की थी। इस वारदात मे शामिल एक आरोपित अभी भी फरार है।
​रजनीश्, थाना प्रभारी सेक्टर छह धारूहेडा