हरियाणा: देशो में देश हरियाणा, जहां दूध दही का खाना। किसान खेती, खेल ही नहीं पशुओ पालन में रिकार्ड बनाए हुए है। हरियाणा में कैथल गांव में एक भैंस ने दूध देने में नेशनल रिकार्ड बनाया है। पशु पालक को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की तरफ से सबसे ज्यादा दूध देने के नेशनल रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया गया था।
Rajasthan News: भिवाडी मे तीन कंपनियो के काटे बिजली कनेक्शन, जानिए वजय
जानिए कितना दूध दिया
हरियाणा की एक भैंस को देश में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस होने का सम्मान दिया गया है। यह भैंस एक दिन में करीब 33.8 लीटर दूध देती है, जो एक नया नेशनल रिकॉर्ड है। इस भैंस को केंद्र सरकार की तरफ से देश में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस होने का सर्टिफिकेट दिया जा चुका है।
बनाया रिकोर्ड: इस भैंस का दूध लगातार बढ़ रहा है, जिससे माना जा रहा है कि यह अपना रिकॉर्ड तोड़कर और ज्यादा दूध देने वाली भैंस बन सकती है।
जानिए क्या है रेशमा की खुराक
रेशमा रोजाना करीब 700 से 800 रुपये तक की डाइट हरे चारे के अलावा खाती है। उसे रोजाना 20 किलोग्राम पशु दाना खाने के लिए दिया जाता है, जिसमें सरसों का तेल, चोकर, मिनरल, मिक्सचर, गुड़ आदि होता है। उसका दूध बढ़ाने के लिए स्पेशल डाइट भी दी जाती है।
राजस्थान के अलवर में Haryana Police की पिटाई, बदमाश को छुडवा ले गए शातिर
इस गांव में है ये भैंस
हरियाणा के कैथल जिले के बूढ़ा खेड़ा के रहने वाले तीन भाइयों संदीप, नरेश और राजेश ने इस भैंस का पाला हुआ है। करीब 4 साल पहले उन्होंने हिसार के भगाना गांव से रेशमा को करीब 1.40 लाख रुपये में खरीदा थां
पिछले साल रेशमा के बच्चे को जन्म देने के बाद 33.8 लीटर दूध दने पर नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की तरफ से सबसे ज्यादा दूध देने के नेशनल रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया गया था।