Haryana news: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मंगलवार को गांव रामपुरा स्थित शहीद राव तुलाराम के स्मारक स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने वीर शहीद को श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उनके साथ हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, बावल विधायक कृष्ण कुमार, कोसली विधायक अनील कुमार, रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह तथा भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्मारक परिसर में बने नवनिर्मित हाल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ने किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने शहीद राव तुलाराम के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी वीरता और देशभक्ति हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का काफिला नाईवाली चौक की ओर रवाना हुआ, जहां वे आगामी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इससे पहले पूरे क्षेत्र में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

















