टिफिन बैठक: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गिनवाईं उपलब्धियां
हरियाणा: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गिनती आज विश्व के प्रमुख नेताओं में होती है.प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक व रक्षा की दृष्टि से मजबूत और सशक्त बना है.Haryana News: प्रशासन की लापरवाही से ने लीन ली तीन महिलाओ की जान, आनन फानन मे कर दिया दाहसंस्कार
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गुरुग्राम के पार्टी कार्यालय गुरुकमल में पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक की.
मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म की और राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण शुरू कराया. 2014 से अब तक 9 साल में 74 एयरपोर्ट बनाए. देश के 11.40 करोड़ किसानों को हर वर्ष किसान सम्मान निधि दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि देश आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से बढ़ रहा है. पहले हम रक्षा उपकरणों को दूसरे देशों से खरीदते थे, लेकिन अब हम निर्यात कर रहे हैं. आजादी के अमृतकाल में देश को नया संसद भवन मिला है. आयुष्मान भारत योजना के तहत 23 करोड़ 19 लाख लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ दिया जा रहा है.
Haryana: सोनीपत गाड़ियों की लाइट बनाने वाली एक कंपनी में लगी भीषण आग
ये रहे मौजूद: बैठक में गुरुग्राम के प्रभारी व पलवल के विधायक दीपक मंगला, प्रदेश सचिव मनीष मित्तल, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, जिला महामंत्री मनीष गड़ौली, महेश यादव आदि मौजूद रहे।