हरियाणा: कुछ दिन पहले ही सीएम मनोहर लाल ने अंबाला शहर में आईएमटी स्थापित करने का ऐलान किया था। हालांकि, पूर्व में कांग्रेस सरकार ने भी अंबाला में आईएमटी स्थापित करने की घोषणा की थी और इसके लिए अंबाला- नारायणगढ़ रोड़ पर जमीन अधिग्रहण की तैयारियां शुरू कर दी गई थी लेकिन जिन गांवों की जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा था, वो उपजाऊ भूमि थी।IMT: बरोजगार युवाओ की बल्ले बल्ले, अब इस शहर में खुले रोजगार के द्वार
युवाओ को सुनहरा मोका: पहले 75 फीसदी स्थानीय युवाओ रोजगार का प्रावधान किया। अब सरकार ने अंबाला शहर में इंडथ्स्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) स्थापित करने की तैयारियां शुरू कर दी है। IMT के स्थापित होने से हजारो युवाओ को रोजगार मिल सकेगा।
शहर को मिलेगी नई पहचान
IMT स्थापित होने के बाद अंबाला को एक नई पहचान मिलेगी। यहां कई बड़ी कंपनियां स्थापित होने से पूरे क्षेत्र में तरक्की के नए आयाम स्थापित होंगे। बदहाली की मार झेल रही मिक्सी और साइंस इंडस्ट्रीज के लिए आईएमटी संजीवनी साबित होगी। बड़ी फैक्ट्रियां स्थापित होने से हजारों लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर बनेंगे।
Rewari crime: नाबालिग का अपहरण करने वाला सात दिन बाद काबू
रोजगार के अवसर बनेंगे
अंबाला में आईएमटी स्थापित करने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रकिया चल रही है और किसान जमीन देने में रूचि दिखा रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से पूरा ब्यौरा किसानों के सामने नहीं रखा गया है। किसानों को अभी तक यह नहीं बताया गया है कि जमीन अधिग्रहण के बदले उन्हें कितना मुआवजा राशि दी जाएगी।
Haryana news: आखिर कब मिलेगा सैनिक स्कूल रेवाडी को अपना भवन.. जानिए पूरी डिटेल्स
विरोध से रूका था काम: इसको लेकर विरोध शुरू हो गया और खुद कांग्रेस पार्टी की नेता कुमारी शैलजा ने विरोध जताते हुए कहा था कि वो आईएमटी के विरोध में नहीं है लेकिन उपजाऊ जमीन की बजाय बंजर जमीन अधिग्रहण कर आईएमटी स्थापित की जानी चाहिए।
बढ़ते विरोध को देखते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस योजना को वापस ले लिया था। अब फिर से सीएम मनोहर लाल द्वारा अंबाला में आईएमटी स्थापित करने की घोषणा करने के बाद पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
जमीन अधिग्रहण की प्रकिया शुरू:
एक पोर्टल के जरिए किसानों से जमीन देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और बहुत से किसान जमीन देने के लिए आवेदन भी कर चुके हैं. आईएमटी के लिए शुरुआत में 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है.