आरटीए टीम की जासूसी करते दो दलाल दबोचे-Best24news

रेवाड़ी: ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए आरटीए टीम को निकलना था और उसी पर कार्यालय में बैठ कर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक कार्यालय में घुस आए और दरवाजे के साथ खड़े होकर अंदर हो रही बातें सुनने लगे। दोनों का संपर्क ओवरलोड वाहन चालकों से है। जांच के लिए निकलने वाली आरटीए टीम की जानकारी ओवरलोड वाहन चालकों को देने वाले थे। Rewari News: जब खुली पोल तो होडिंग टेंडर कंपनी पर साधा निशाना-Best24news जासूसी करते दो काबू: ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए निकलने वाली टीम की जासूसी कर रहे दो युवकों को मंगलवार की रात क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) कार्यालय के बाहर से दबोच लिया गया। दोनों युवक छिप कर आरटीए टीम के जांच के लिए रवाना होने की जानकारी जुटा रहे थे। दोनों का संपर्क ओवरलोड वाहन चालकों से है। जांच के लिए निकलने वाली आरटीए टीम की जानकारी ओवरलोड वाहन चालकों को देने वाले थे। NH48: Iffco Chowk पर फिर घंसी सडक-Best24news पुलिस को दी शिकायत में आरटीए कार्यालय में तैनात एसआइ नरेश कुमार ने कहा है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपनी टीम के साथ जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में मौजूद थे। उन्होंने ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए अपनी टीम के साथ निकलना था और उसी पर कार्यालय में बैठ कर चर्चा कर रहे थे। खुशखबरी: रेलवे स्टेशन पर महज 15 रूपए में मिलेगा भेट भर खाना..ये रहेगा मेन्यू ऐसे हुआ खुलासा: इसी दौरान दो युवक कार्यालय में घुस आए और दरवाजे के साथ खड़े होकर अंदर हो रही बातें सुनने लगे। बाहर से आवाज आने पर आरटीए टीम बाहर आई तो दोनों ने भागने का प्रयास किया, उन्हें वहीं काबू कर लिया गया। आरटीए टीम द्वारा पकड़ने पर आरोपितों ने चेकिग के दौरान वाहन से कुचल कर हत्या करने की धमकी भी दी।   सूचना के बाद माडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम जिला भिवानी के गांव बहल निवासी वीरपाल व शिव नगर पार्ट टू निवासी अमित बताया। माडल टाउन थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।