CM Flying Raid Haryana : पेट्रोल के भरे टैंकरों में थिनर मिलाते दो चालक दबोचे, जनिए कब से चल रहा था ये खेल
CM Flying Raid, Haryana News : पैट्रोल की कालाबाजारी तो पहले से ही जारी है। अब सीएम फ्लाइंग ने एक ओर बडा खुलासा किया है। टैंकर से पेट्रोल निकालकर उसमे थिनर मिलाया आपूर्ति की जा रही है ।
हरियाणा के गुरूग्राम के मानेसर में पेट्रोल के भरे टैंकरों में थिनर मिलावट करते हुए दो ड्राइवरों को रंगे हाथ दबोचा गया है।हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू: 26 तक करें पंजीकारण
मुखबीर की सूचना पर मारी रेड: सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सड़क के किनारे झाड़ियों में एक तेल से भरा टैंकर खडा हुआ है। वहा पर मोटर से ड्राइवर पेट्रोल में थिनर मिला रहे थे। टीम ने मौके से ट्रक ड्राइवर समेत एक अन्य को हिरासत में लिया। बाकी तीन लोग मौके से फरार हो गए।
क्यों करते है ऐसा: चालको ने स्वीकार किया है पेट्रोल का रेट करीब 97 रूपए लीटर है, ऐसे में 15 15 से 20 15 रूपए लीटर का थिनर मिलाकर बीस से तीस फीसदी तेल निकाल लिया जाता है। तेल का पेट्रोल पंपो पर केवल लीटर नामा जाता है, ऐसें इसमे क्या मिला है हर कोई नही बता पाया।Rewari: धारूहेड़ा व्यापारी के गोदाम में सेंघ, नौकर की ही निकला चोर
पहले मिलाते थे केरोसीन: बताया जा रहा है पहले केरोसीन मिलाया जाता था, लेकिन आजकल केरोसीन तेल से भी महंगा हो गया है। ऐसे में चालको ने थिनर मिलाकर तेल निकालना शुरू कर दिया है।
सीएम फ्लाइंग ने स्थानीय पुलिस थाने में सूचना दे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में ही साफ हो पाएगा की ये मिलावट वाला पेट्रोल किस पेट्रोल पंप पर ले जाया जा रहा था और ट्रकों से निकाल कर यह लोग पेट्रोल कहा बेचा करते थे।Rewari: धारूहेड़ा व्यापारी के गोदाम में सेंघ, नौकर की ही निकला चोर
ये किया बरामद: सीएम फ्लाइंग ने दो तेल से भरे ट्रक, एक दर्जन थिनर के ड्रम और दो मोटर जब्त की है। आरोपी कई महिनो से ये फर्जीवाडा कर रहे है। दोनो को रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य खुलासा हो सके।