Accident at Rewari: NH 48 पर कापडीवास के पास दो कारो में भिडंत, बोड़िया कमालपुर के अध्यापक की दर्दनाक मौत
धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापड़ीवास के निकट सर्विस लेन पर दो कारों की भिंडत हो गई। हादसे में कार चालक सरकारी स्कूल के अध्यापक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी ब्रेजा कार में एयरबैग खुलने की वजह से उसके ड्राइवर की जान बच गई।Encounter: पुलिस के लिए गले की फांस बना बबलू एनकाउंटर, ग्रामीणो ने शव लेने से किया इंकार
सेक्टर-6 थाना पुलिस के अुनसार रेवाड़ी जिले के गांव बोड़िया कमालपुर निवासी अरूण कुमार (50) कापड़ीवास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बतौर अध्यापक कार्यरत थे। वे फिलहाल कापड़ीवास-भिवाड़ी हाइवे स्थित द्वारकाधीश सोसाइटी में रहते थे। अरूण कुमार कार में स्कूल से द्वारकाधीश सोसाइटी स्थित फ्लैट पर जाने के लिए निकले थे।
आमने सामने हुई भिडत: कापड़ीवास मोड के निकट ब्रेजा कार ने अरूण कुमार की आई-10 गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों कारें आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पीछे पीछे चल अध्यापक सुभद्रपाल ने अरूण कुमार को भिवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गुरूग्राम रैफर कर दिया, जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित (monday at Night) कर दिया।Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी आज: घर घर बिराजेगे गणेश, यहां जानिए पूजन विधि व समय
हादसे के बाद आरोपी ब्रेजा कार चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम् करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है।