फर्जी RTO बन वसूली करने वाले दो काबू: नारनौल में नीली बत्ती लगाकर करते थे वसूली

हरियाणा: बुधवार को CIA टीम ने नारनौल में फर्जी (RTO) आरटीओ बनकर वसूली करने वाले दो आरोपियो को काबू किया। आरोपी नारनौल में ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते थे । गिरोह से जुडे अन्य आरोपियो का भी पता चल गया, लेकिन उनकी गिरफ्तारी बाकी है।
Haryana crime: देह व्यापार मे भांडा फोड: तीन युवती व तीन युवक काबू

 

पुलिस के अनुसार, कुछ समय से नारनौल RTO में कार्यरत MTO को सूचना मिल रही थी कि रात के समय बोलेरो गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर उसमें सवार कुछ लोग खुद को RTO स्टाफ बताकर नारनौल-आकोदा रोड पर ट्रक चालकों से वसूली करता है।

फर्जी RTO बन वसूली करने वाले दो काबू: नारनौल में नीली बत्ती लगाकर करते थे वसूली
इसमें फर्जी RTO खुद भी सवार होता है। दो ट्रक चालकों द्वारा पुख्ता जानकारी देने के बाद नारनौल MTO ने महेन्द्रगढ़ सिटी थाना में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया।

इसके बाद गिरोह पर नजर रखी गई। साथ ही CIA को एक्टिव किया गया। सीआईए टीम ने अब झज्जर निवासी धर्मेन्द्र व राजस्थान के नागौर निवासी भूपेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इसके साथ ही उनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी भी शुरू कर दी है।

2 ट्रक चालकों से 12 हजार वसूले

नारनौल पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पिछले 15-20 दिन से ही महेन्द्रगढ़ जिले में एक्टिव हुआ था। एक ट्रक चालक की फर्जी रसीद काटकर 3500 और दूसरे ट्रक चालक की रसीद काटकर मौके पर ही 8500 रुपए वसूल किए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब वसूल की गई नकदी के अलावा यूज की गई बोलेरो गाड़ी व अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

राजस्थान में भी मुकदमे दर्ज

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी धर्मेन्द्र और भूपेन्द्र पर पहले भी राजस्थान के जयपुर और नागौर जिले में दो मामले दर्ज है।

Rewari Crime: नंदरामपुर बास में युवक को घोंपा चाकू, मची अफरा तफरी

इन दोनों ही मामले में दोनों गिरफ्तार भी हो चुके हैं। जमानत पर छूटने के बाद गिरोह ने महेन्द्रगढ़ एरिया में फिर से इसी तरह की वारदातें शुरू कर दी। पुलिस की माने तो इस गिरोह में शामिल सभी आरोपियों के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी होनी बाकी है।