Earthquake Warning: साइंटिस्ट ने दी चेतावनी: उत्तराखंड में भी भूकंप मचा सकता है तुर्की जैसा तांडव!
Uttarakhand Earthquake Alert: तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप (Turkey Syria Earthquake) ने भारी तबाही मचाई है। कई हजारो लोग मर चुके है। बडी बडी बिल्डिंग धरासाई हो गई। राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान की ओर से चेतावनी देने से लोगो मे भय बना हुआ है।Gold Price Today: फिर लुढका सोना, जानिए दस शहरो के Latest Rate
राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) में भूकंप विज्ञान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एन पूर्णचंद्र राव ने चेतावनी दी है कि अब भारत में भी इससे भयंकर भूकंप आने की आशंका है। यह भूकंप उत्तराखंड क्षेत्र (Uttarakhand Earthquake Alert) में आने की आशंका जताई गई है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि तुर्की से भी बड़े भूकंप का खतरा उत्तराखंड पर मंडरा रहा है। हिमालयी क्षेत्र जो जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक फैला हुआ है, यहां 8 से अधिक तीव्रता का भूकंप आने की आशंका है।
Digital Currency: 9 शहरो में होगा ट्रायल, ऑनलाइन पेमेंट्स कें कोई सर्विस चार्ज नहीं
उन्होंने कहा, ‘नुकसान जनसंख्या घनत्व, इमारतों, पहाड़ों या मैदानों में निर्माण की गुणवत्ता और कई कारकों पर निर्भर करता है. पूरे हिमालयी क्षेत्र में भूकंप की आशंका अधिक है, जिसने पहले साल 1720 के कुमाऊं भूकंप और साल 1803 के गढ़वाल भूकंप सहित चार बड़े भूकंप देखे हैं.