NH 48 पर गायों से भरा ट्रक जब्त, तीन तस्कर काबू, दो चकमा देकर फरार

BREAKING NEWS

पुलिस व गो टास्क फोर्स ने पकडा गायों से भरा ट्रक

Truck full of cows seized on NH 48 : रेवाड़ी:   गोतस्करी (Gotaskar)  का धंधा कम नहीं हो रहा है। पिछले एक माह मे तीन बार गोतस्कर पकडे हा चुके हैं। वही हर दिन बच कर भी निकल रहे है। एक बार फिर टीम ने दिल्ली-जयपुर हाईवे (Hiway 48) पर पुलिस व गो टास्क फोर्स ने गायों से भरा एक ट्रक पकड़ा है।

हाईवे न 48 पर गायों से भरा ट्रक जब्त, तीन तस्कर काबू, दो चकमा देकर फरार

पुलिस ने ट्रक से मुक्त कराई गायों को गोशाला (Goshala)  में भिजवा दिया। पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे तीन गो-तस्करों को मौके पर काबू कर लिया, जबकि दो आरोपित भागने  (Escaped) में कामयाब हो गए। ट्रक में मृत गाय भी मिली हैं।

गो टास्क फोर्स ने करवाए काबू: गौ-टास्क फोर्स के सदस्य गौरव को सूचना मिली कि राजस्थान  (Rajasthan)से एक ट्रक (Cow)  में गायों को भर कर लाया जा रहा है। गायों को गोकसी के लिए मेवात क्षेत्र ले जाया जाएगा। सूचना के बाद गो टास्क फोर्स व पुलिस ने नैचाना कट के निकट नाकाबंदी कर दी।

पुलिस ने राजस्थान की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक की गति बढ़ा दी और धारूहेड़ा की तरफ भागने लगा। पुलिस ने बनीपुर चौक पर बैरिकेडिग करा यातायात रोक दिया, जिस कारण जाम की स्थिति बन गई। चालक ने ट्रक को वापस मोड़कर बावल की तरफ दौड़ा दिया। आगे अंडरपास होने के कारण ट्रक नही निकल पाया।

Rapid Train: रैपिड रेल की तैयारियां जोरो पर, मिट्‌टी टेस्टिंग का काम पहुंचा धारूहेडा

ट्रक में सवार लोग भागने लगे तो तीन आरोपितों को पुलिस ने काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में जिला नूंह के गांव अडबर निवासी मौसम, अंतपुरा निवासी राजू व राजस्थान के गांव कुचामन निवासी राहुल बताया। आरोपितों के दो साथी अडबर निवासी शौकत व सज्जी भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस ने ट्रक से 13 जिदा व नौ मृत गाय बरामद कर लीं। पुलिस ने गायों को उपचार के लिए गोशाला (Gosala) भिजवा दिया। दम घुटने के कारण नौ गायों की मौत हो गई थी। पुलिस ने गौरव की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ गो संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार लिया है।
RJD supremo Lalu Yadav: चारा घोटाले के 5वें केस में भी लालू यादव दोषी : ट्रेजरी घोटाले में हिरासत में लिए गए RJD सुप्रीमो

पहले भी पकडी थी गाडी: तीन दिन पहले भी गोरक्षा दल के सदस्यों ने गायों से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी थी। गो-तस्करों ने गोरक्षा दल पर पथराव भी कर दिया था। बावल थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार (arrested)भी किया था।