Rewari: मसानी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

masani 11zon
धारूहेड़ा: मिशन बुनियाद के एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आम, नीम जामुन के 50 पोधे लगाए गए।Rewari: राजपुरा में महर्षी वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित प्राचार्या गंगा देवी के दिशा निर्देशन में हरित क्रांति देसी अजमेर मलिक के सहयोग से रोपित किया गया। बता दे हरित क्रांति देसी संगठन अब तक एक लाख पेड़ लगा चुका है जिसका नारा है सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाकर पालें हम और इस वर्ष एक पीपल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। REWARI: मेलों के आयोजन से बढता है भाईचारा: बाबा बालकदास मिशन बुनियाद के छात्र-छात्राओं के साथ मिशन बुनियाद की ऑर्डिनेटर वर्षा रानी, पुनम, योगेश शास्त्री ,दौलतराम ने हर्षोल्लास उल्लास पूर्वक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।