Toll Tax Rate: हरियाणा में हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना होगा महंगा, जानिए किस प्लाजा पर बढी कितना रेट

TOLL TAX
Toll Tax Rate: हरियाणा में चोरो ओर सडकों का जाल बिछाया जा रहा है। वहीं ये सडको का जाल अब वाहन चालकों के लिए मंहगा होने वाला है। दिल्ली- जयपुर (NH- 48) पर हरियाणा के गुरुग्राम से रेवाड़ी और जयपुर तक जाने के लिए अब अतिरिक्त टोल टैक्स का भुगतान करना होगा.   इतना ही नहीं सोहना- नूंह- अलवर या दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से होकर जयपुर तक के सफर में भी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. इस सभी रूटो पर टोल टैंक्स बढाया जा रहा है. वाहन चालकों को 2 जून यानि आज रात 12 बजे से ये टैक्स बढा दिया जाएगा.   भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स (Toll Tax) में बढ़ोतरी कर दी है भारत में टोल शुल्क मुद्रास्फीति के अनुरूप सालाना संशोधित किए जाते हैं और राजमार्ग संचालकों ने स्थानीय समाचार पत्रों में सोमवार से लगभग 1100 टोल प्लाजा पर 3% से 5% की वृद्धि की घोषणा करते हुए नोटिस दिए हैं।  बता दें कि देश में आम चुनावों के कारण अप्रैल में वार्षिक वृद्धि को रोक दिया गया था।

साल दर साल इतना बढ़ा  Toll

2018/19 में 252 बिलियन से 2022/23 वित्तीय वर्ष में टोल संग्रह बढ़कर 540 बिलियन रुपये ($6.5 बिलियन) से अधिक हो गया। इसमें सड़क यातायात में वृद्धि के साथ-साथ टोल प्लाजा और शुल्कों की संख्या में वृद्धि से मदद मिली।
जानिए किन टॉल पर कितना बढेगा टैक्स
TOLL TAX

खेड़की दौला (NH 48) टोल प्लाजा

वाहन पुरानी दर नई दर
कार, जीप-वैन 80 रुपये 85 रुपये
हल्के कॉमर्शियल वाहन 120 रुपये 125 रुपये
बस-ट्रक 245 रुपये 245 रुपये
 

आईजीआई एयरपोर्ट टोल प्लाजा

वाहन पुरानी दर नई दर
कार, जीप-वैन 20 रुपये 25 रुपये
हल्के कॉमर्शियल वाहन 30 रुपये 35 रुपये
बस-ट्रक 70 रुपये 75 रुपये
   

गदपुरी टोल प्लाजा के नए रेट

वाहन पुरानी दर नई दर
हल्के वाहन कार, वैन 120 रुपये 180 रुपये
मिनी बस 190 रुपये 280 रुपये
बस या ट्रक टू एक्सल 385 रुपये 580 रुपये
मल्टी एक्सल 595 रुपये 890 रुपये
सात एक्सल 755 रुपये 1130 रुपये
 

किरंज टोल पर  शुल्क

वाहन पुरानी दर नई दर
कार, जीप, हल्के वाहन 50 रुपये 75 रुपये
एलसीवी, मिनी बस 80 रुपये 120 रुपये
बस, ट्रक 165 रुपये 250 रुपये
थ्री एक्सल 185 रुपये 275 रुपये
चार से छह एक्सल 265 रुपये 395 रुपये
सात एक्सल और इससे ज्यादा 320 रुपये 480 रुपये
 

ये टॉल होगा सबसे मंहगा

सबसे महंगा सफर सोहना हाइवे पर रहने वाला है. यहां कार से एक तरफ की यात्रा के लिए 125 रूपए देने होंगे. मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए 125 रूपए में इस एक्सप्रेसवे का टोल भी जोड़ा जाएगा.   वाहन चालकों को 2 जून यानि आज रात 12 बजे से DND- KMP एक्सप्रेस-वे के किरंज टोल प्लाजा,  Delhi Agra Highway के गदपुरी और होडल टोल प्लाजा पर अब अतिरिक्त 10 रूपए टोल टैक्स देना पड़ेगा.

घामडोज टोल प्लाजा नई दर

वाहन पुरानी दर नई दर
कार, जीप-वैन 115 रुपये 125 रुपये
दो तरफ की यात्रा 175 रुपये 190 रुपये
मासिक पास 3915 रुपये 4220 रुपये
हल्के कॉमर्शियल वाहन 190 रुपये 205 रुपये