हादसों के नाम रहा सोमवार: रेवाडी में सैनिक सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत Best24News
Best24News, Rewari: जिले में सोमबार का दिन हादसो के नाम रहा। अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में (Accident) एक सैनिक सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
सैनिक सहित दो की मौत
राजस्थान के जिला अलवर के गांव गुणसार निवासी राजबीर अपनी इको कार में गांव निवासी रुपेंद्र व नवीन के साथ जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण राजबीर कार से संतुलन खो बैठा और पोसको चौक के निकट सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार में सवार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रुपेंद्र व नवीन को मृत घोषित कर दिया। मृतक रुपेंद्र सेना में कार्यरत थे और वर्तमान में छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे। रविवार को वह राजबीर व नवीन के साथ किसी काम से रेवाड़ी आए थे। घायल राजबीर को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिए।
………………
पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचला:
राजस्थान के जिला बूंदी के गांव कैशोराय पाटन निवासी बिशनलाल ने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ बावल के नैचाना रोड पर झुग्गियों में रहते है। 27 मार्च की रात करीब आठ बजे उनके बड़े भाई बिरम सामान लेने के लिए जा रहे थे। नैचाना मोड़ के निकट हाईवे पार करते समय जयपुर की तरफ से आ रहे कार चालक ने बिरम को टक्कर मार दी।
हादसे में बिरम की मौके पर ही मौत हो गई और चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद बावल थना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। बिशन लाल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
…………………
फूफा की मौत, भतीजा घायल:
राजस्थान के जिला अलवर के गांव साडोद निवासी कालू ने शिकायत में कहा है कि शनिवार को अपने फूफा जिला अलवर के ही गांव इंदौर निवासी प्रहलाद सिंह के साथ उन्हें दवाई दिलाने के लिए रेवाड़ी आ रहे थे। दोनों मोटरसाइकिल पर साहबी पुल के समीप स्थित गुरुकुलम स्कूल पहुंचे तो अज्ञात वाहन चालक ने उनको टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से दोनों मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गए और घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रहलाद को मृत घोषित कर दिया। कालू को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप या और कालू की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।