कोहरे का असर ये रही लेट जो ट्रेनें लेट हुईं उनमें पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4.30 बजे तक लेट हुई; गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 4.30 बजे; मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 2.15 बजे; बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 4.10 बजे तक; दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 4.10 बजे; गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोपहर 2.50 बजे; हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 4.30 बजे; Rewari News: 108 कुंडीय यज्ञ 13 को, हरियाणा के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि बनारस नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 3.40 बजे; सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस दोपहर 1.30 बजे; रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटे; आजमगढ़-दिल्ली कैफियत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4.20 बजे; भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रम शिला एक्सप्रेस 3.50 बजे; राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 2.30 बजे; छत्रपति-शिवाजी-महाराज टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस 4.50 बजे; दौलतपुर चौक-दिल्ली हिमाचल एक्सप्रेस 2.30 बजे।कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 42 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: उत्तर रेलवे pic.twitter.com/l43WSdzdp0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2023
Train Cancelled: कोहरे से ट्रेनें प्रभावित, इतनी ट्रेने रद्द, देखिए लिस्ट
Train Cancelled: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। दिल्ली के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस ठंड और कोहरे की वजह से सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर पड़ा है।
Dy CM दुष्यंत चौटाला रेवाडी में, धर्मशाला का करेंगे उद्घाटनकोहरे के कारण 480 से अधिक रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर
रेलवे ने कहा कि कोहरे के कारण 480 से अधिक रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘कोहरे के कारण करीब 335 रेलगाड़ियों के आवागमन में देरी हुई है। 88 ट्रेन रद्द कर दी गईं हैं। 31 रेलगाड़ियों का मार्ग बदलना पड़ा और 33 रेलगाड़ियों की यात्रा को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया गया।’