FLN Camp: शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता बढाने के लिए अध्यापको को दिया प्रशिक्षण

FLN CAMP
सात दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शिविर का समापन

Best24News, Dharuhera News : यहां के राजकीय कन्या व मा विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय आधारभूत साक्षरता एवं सख्यात्मक ज्ञान (FLN) प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया है।Alwar news: जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने सभी अध्यापको को इस प्रशिक्षण का लाभ बच्चो तक पहुंचाने का संदेश दिया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विरेद्र सिंह नारा ने अध्यापको को गतिविधि आधारित पठन करवाने की सलाह दी। डीपीसी सुभाष चंद्र ने सभी अध्यापको को ई पीटीएम के लिए संदेश दिया।

जिला सचिवालय Rewari पर किया विरोध प्रदर्शन, दी चेतावनी
FLN CAMP

प्रशिक्षण मे सरिता, बिमला, पवन, महिला, अजय, मीनू, सपना व संजय ने सहयोग किया। खंड रेवाडी के एबीआरसी व बीआपी ने इस प्रशिक्षम मे रचनात्क सहयोग किया।Rewari News: परिवार गया था खेत में, दिनदहाडे घर से जेवर व नकदी चोरी

 

बीआरसी पृथ्वी सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में 175 अध्यापको ने प्रशिक्षण लिया, जिनमे 43 अध्यापक अन्य जिलो से थे।