Traffic Jam: दीपावली पर्व पर वैसे ही भीड बनी हुई है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में सफर करने वाले के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। बता दे कि दिल्ली में 29 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर दिल्ली में मैराथन दौड़ आयोजित हो रही है। इसी के चलते मध्य दिल्ली में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। वाहन चालकों की सुविधा के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी है।Traffic Jam
पुलिस प्रशास ने आमजन से अपील किया जाता है कि वे भीड व जाम से बचने के लिए दूसरे रूट से यातायात करें। सी- हेक्सागन के आसपास के क्षेत्र में सुचारू ट्रैफिक सुनिश्चित करने में सहयोग करें।Traffic Jam
ट्रैफिक एडवाइजरी
ट्रैफिक एडवाइजरी में ये भी बताया गया है कि तिलक मार्ग- भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड- मथुरा रोड क्रॉसिंग, क्यू- पॉइंट, राउंडअबाउट मानसिंह रोड, राउंडअबाउट जसवंत सिंह रोड शेरशाह रोड- मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग- सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, केजी मार्ग- फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग और राउंड अबाउट मंडी हाउस से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। आमजन इस रूट को अवाइड करने की अपील की है।Traffic Jam
सुबह यहां से शुरू होगी दौड: पुलिस ने बताया कि मैराथन दौड़ मंगलवार यानि कल सुबह 07.40 बजे से मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के गेट नंबर- 1 से ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई जाएगी। बताया जा रहा है मैराथल दौड में करीब 8 से 9 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।Traffic Jam
इस आयोजन को देखते हुए सुबह पौने 7 बजे से समारोह के समापन तक इंडिया गेट, सी- हेक्सागन की ओर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. दौड़ का रूट मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के गेट नंबर- 1, सी- हेक्सागन, शाहजहां रोड के सामने और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा से शुरू होगा.Traffic Jam