Rewari: शिक्षा विभाग की ओर से 66 स्कूलों में बनेगे शौचालय, इतने करोड होंगे खर्च

BREAKING NEWS

Rewari News, Best24News : लंबे समय से बिना शौचालय के अथवा टूटे शौचालय वाले स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत मिलने वाली है। जिला शिक्षा कार्यालय के फंड से रेवाडी के 66 सरकारी स्कूलों में शौचालय बनाने की मंजूरी मिली है।Rewari: लाखो रूप्ए के जेवर लेकर दुल्हन गायब, डेढ माह पहले हुई थी शादी

स्कूलों की लंबे समय से शिकायत आ रही थी। प्राचार्यों व हेडमास्टरों की ओर से बार-बार जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा जा रहा था। जिसे देखते हुए जिला शिक्षा विभाग की ओर से निदेशालय को 66 स्कूलों में शौचालय निर्माण की डिमांड भेजी गई थी जिसे निदेशालय ने मंजूरी प्रदान मिल गई है।

एक माह मे ही होगा कार्य पूरा

कार्य मे अब देरी नहीं होगी। विभाग की ओर से सभी शौचालयों के निर्माण का कार्य जल्द शुरु किया जाएगा, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। गर्मी की छुट्टियां खत्म होने से पहले स्कूलों को शौचालय मिलने की उम्मीद है।

जानिए क्या है बजट

शिक्षा विभाग के अनुसार प्रत्येक शौचालय के लिए 1 लाख 43 हजार का बजट रखा है। यानी सभी 66 शौचालयों के लिए 94 लाख 38 हजार रुपये का बजट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रदान किया गया है।

इतने हजार विद्यार्थियों को होगा फायदा

शिक्षा विभाग की ओर से इन 66 स्कूलों में शौचालय निर्माण का बड़ा कदम उठाया गया है। इससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 27 हजार विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। शोचालय के अभाव मे बच्चे खुले में शौच करने को मजबूर थे।Rewari: शराब माफिया पर शिकंजा: गुजरात ले जाता हुआ शराब से भरा कैंटर जब्त

जिले के 66 स्कूलों में सीडब्ल्यूएसएन क्वालिटी के शौचालय बनाए जाएंगे। इसके लिए 94.38 लाख रुपये के बजट को स्वीकृति मिली है। इनका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। विभाग का लक्ष्य गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने से पहले स्कूलों को शौचालय सुपुर्द करना है।
– संजय सिंह, एसडीओ शिक्षा विभाग रेवाड़ी।