पांच दिन से Tiger की लोकेशन गायब, हरियाणा राजस्थान के 10 गांवो के लोग सहमें
Best24News, Rewari news : राजस्थान के सरिस्का जंगल से आया बाघ सरसों के खेतों में छिपा हुआ है। इतना ही नहीं पिछले पांच दिन से टाईगर की लोकेशन नहीं मिल रही है। टाइगर के नहीं पकडने के चलते हरियाणा व राजस्थान के दो दर्जन गांवो के लोग सहमे हुए है।भिवाडी मोड पर घायल टेंपो चालक तडफता रहा, सीमा विवाद में उलझी रही हरियाणा राजस्थान पुलिस
21 को किया था हमला: रविवार को बाघ ने भटसाणा गांव में रेसक्यू के चलते होमगार्ड पर हमला कर घायल कर दिया था जबकि साथी मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा था। सोमवार को फिर से बाघ कैमरे में कैद हुआ। रेवाड़ी वन विभाग की टीम के अलावा सरिस्का वन क्षेत्र की स्पेशल टीम बाघ को पकड़ने में लगी हुई है।
इस समय टाइगर की लोकेशन गांव भटसाना में ही है। उसे पकड़ने के लिए पिंजरा, कटड़ा, ड्रोन, बुलडोजर और सभी इंतजाम किए गए हैं, लेकिन लोगों की भीड़ की वजह से बाघ सरसों के खेतों से बाहर ही नहीं निकल पा रहा। डीसी ने सख्त आदेश भी जारी किए हैं। उसके बावजूद लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है जिससे वन विभाग को भाग को पकड़ने में काफी परेशानी हो रही है।