Tiger Location: करीब एक माह पहले सरिस्का ब से निकला टाइगर एसटी- 2303 हरियाणा के रेवाडी के बणी से निकलकर वापस कोटकासिम के भगाना गांव में पहुंच गया है।
रेवाड़ी के लोगो को राहत: जैसे ही रेवाड़ी के लोगो को पता चला कि टाइगर कोटकासिम पहुंच गया है। बताया जा रहा है। कोटकासिम में टाइगर के पग मार्क भी देखे गए।
सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और अलवर से पहुंची वन विभाग की टीम ने पगमार्क देखकर Tiger के मूवमेंट की पुष्टि की है। Tiger Location
कोटकासिम में लोगों में भय: अब टाइगर कोटकासिम के बाजरे की खड़ी फसल में धूम रहा है। वन विभाग की टीम ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया है तथा सर्च अभियान भी चलाया हुआ है। Tiger News
अलवर सरिस्का रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने पगमार्गों के आधार पर Tiger का मूवमेंट होने की पुष्टि की है। वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और खेतों में अकेला नहीं जाने दिया जा रहा।