Big Accident: सडक हादसे में तीन की मौत, होली पर्व पर छाया मातम
Best24News, Rewari: जिले में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। अचालक हुए हादसो में होली पर्व पर घरो में मातम छा गया।
………….
ट्राला की टक्कर से बाइक सवार की मौत
पुलिस के अनुसार गांव हांसाका निवासी अनिल कुमार रेलवे में कार्यरत थे और मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मोटरसाइकिल पर रेवाड़ी से अपने घर लौट रहे थे। गांव हांसाका के निकट सड़क पर खड़े ट्राला से अनिल कुमार टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
चालक ने ट्राला को बिना इंडिकेटर व रिफ्लेक्टर के सड़क पर गलत तरीके से खड़ा किया हुआ था। सूचना के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और घायल अनिल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया और ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
…………..
कोसली में पिकअप की टक्कर मौत:
कोसली के गांव मुमताजपुर निवासी जोगिद्र ने शिकायत में कहा है कि मंगलवार को अपने भाई समय सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर कोसली से वापस लौट रहे थे। गांव शादत्तनगर के निकट सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई घायल हो गए और पिकअप चालक फरार हो गया।
दोनों को रेवाड़ी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से समय सिंह की हालत गंभीर होने के कारण स्वजन जयपुर स्थित अस्पताल में ले गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में समय सिंह की मौत हो गई। सूचना के बाद नाहड़ चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस ने जोगिद्र की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
…………..
वाहन की टक्कर से राहगिर की मौत:
पुलिस के अनुसार गांव गुलाबपुरा देहलावास निवासी दयानंद उर्फ रुडिया महेंद्रगढ़-रेवाड़ी मार्ग पर पैदल अपने गांव की तरफ जा रहे थे। गांव जाड़रा के निकट अज्ञात वाहन ने दयानंद को टक्कर मार दी। हादसे में दयानंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।