तीन दिवसीय योग वेदांत सम्मेलन रेवाडी में 27 मई से
वेद-उपनिषद का ज्ञान देंगे 93 वर्षीय स्वामी परमानंद गिरी महाराज
रेवाड़ी: अखंड परमधाम सेवा समिति की ओर से बाल भवन में भक्ति, योग वेदांत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। लगातार दो दिन योग व साधना कार्यक्रम भी होगा। 93 वर्षीय स्वामी परमानंद गिरी जी महाराज द्वारा वेदों और उपनिषद का ज्ञान दिया जाएगा।
खुशखबरी: हरियाणा में 10 दिन और होगी गेहूं की खरीद
आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण अग्रवाल व दलीप शास्त्री ने बताया कि 27 मई को सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। वहीं इसी दिन से सत्संग प्रवचन भी होगा। सत्संग प्रवचन दोपहर बाद 4 बजे से 7 बजे तक होगा।
Dharuhera: भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की बैठक
दो दिन होगा साधना कार्यक्रम: 28 और 29 मई को सुबह छह बजे से आठ बजे तक योग व साधना कार्यक्रम भी होगा। योग जयपुर के स्वामी रामानंद आचार्य विवि की प्रोफेसर डा. वंदना राठौड़ द्वारा कराया जाएगा। वहीं साधना स्वामी परमानंद गिरी जी महाराज ही कराएंगे।
Rewari news: नियमित करो योग, सदा रहो निरोग-Best24News
इनको सौंपी जिम्मेदारी: उन्होंने बताया कि समाजसेवी एमपी गोयल के सानिध्य में होने वाले संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अनिल कुमार, विनोद अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल सहित अन्य श्रद्धालुओं द्वारा वेदांत सम्मेलन के लिए अहम जिम्मेदारियां उठाई जा रही हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर की अधिकांश सामाजिक और आध्यात्मिक संस्थाओं की ओर से भी इस सम्मेलन के लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं।
Haryana: ज्वाला बनती जा रही है ‘ अहीर रेजिमेंट’ गठन मांग-Best24news
युग पुरुष की मिली हुई है स्वामी जी को उपाधि: अनिल कुमार ने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व अमृतसर में आयोजित हुए वेदांत सम्मेलन में देशभर से वेदों के ज्ञाता एकत्रित हुए थे। उक्त सम्मेलन में स्वामी परमानंद गिरी जी महाराज के प्रवचनों को सुनने के पश्चात संत समाज द्वारा उन्हें युग पुरुष की उपाधि दी गई थी। उन्होंने बताया कि स्वामी जी के अखंड परमधाम की ओर से इंदौर में दिव्यांग बच्चों के लिए अस्पताल, कई जगहों पर कन्या विद्यालय, गोशाला भी चलाए जा रहे हैं।