Rewari: तेल पाईप लाईन मे सेंघ लागने वालो की अब खैर नहीं, पुलिस ने संभाली बागडोर
तेल डिपो के नजदीक, सीसीटीवी कैमरे लगाने व तेल पाईप लाईन पर चैकिंग स्टाफ को समय-समय पर चेक करने के दिए निर्देश
रेवाडी: रेवाडी में गुजरने वाली तेल पाईप लाईन पर सेंघ मारी बढती ही जा रही है। पिछले दो माह मे दो बार चोर सेघ लगा चुके है। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे मीटिंग ली गई। जिसमें जिला रेवाडी मे गुजरने वाली तेल पाईप लाईन, तेल डिपो पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए गए प्रबंधों को लेकर समीक्षा की गई।Haryana news: वंदे भारत एक्प्रेस का रेवाडी में किया स्वागत, विधायक व चेयरमैन ने दिखाई झंडी
निगरानी पर करे फोकसा: पुलिस अधीक्षक ने आयल कार्पोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए की वह सभी कम्पनियो कि पाईप लाईन पर चैकिंग स्टाफ (गस्त) निरिन्तर निगरानी करे तथा तेल डिपो पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए ताकी तेल डिपो के नजदीक होने वाली गतिविधियो पर नजर रखी जा सके। तेल पाईप लाईन से छेडछाड की कोई सुचना मिलती है तो तुरन्त पुलिस को सुचित करे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि तेल डिपो व तेल पाईप लाईन पर सुरक्षा से सम्बंधित कोई भी लापरवाही नही होनी चाहिए तथा सीसीटीवी के साथ अलार्म सिस्टम को भी चेक करें कि वह काम कर रहे हैं या नहीं। पुलिस की पीसीआर तथा राइडर दिन व रात के समय तेल डिपो व पाईप लाईनो को लगातार चेक करेगी।Fire News: स्क्रैप गोदाम मे लगी भीषण आग, 12 गाडियो ने तीन घंटे में पाया काबू
तेल डिपो पर सुरक्षा से सम्बधित सभी अच्छे यंत्र होने चाहिए। समय समय पर तेल डिपो पर नियुक्त कर्मचारियो को माक ड्रिल का अभ्यास करवाना चाहिए। समय-समय पर सीसीटीवी कैमरों की भी चेकिंग कराएं। बैठक में सदानन्द मिश्रा प्रबधंक IOCL, उत्तम सिंह रावत DGM NRPL IOCL, संजीव कुमार BPCL, संतोष कामा रिलाईंस व अन्य कम्पनियो के अधिकारी व कर्मचारी भी मोजूद रहे।
मिटिंग मे कम्पनियो के अधिकारियो की तरफ से हालिया उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए पुलिस की तरफ से दिए जाने वाले सुझावों पर भी प्राथमिकता से अमल किए जाने का आश्वासन दिया।