NH 48 पर एक के बाद एक पेट्रोल पंप लूटने वाले काबू, जानिए कैसे चढे हत्थे

PPUMP LOOT 11zon
11 दिसंबर की रात को लूट थे चार पैट्रोल पंप धारूहेडा: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 11 दिसंबर की रात को हथियारों के बल कर चार पेट्रोल पंपों पर हुई लूटपाट की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान के आबू रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली गई है। Rewari News: खरखडा कालेज में स्वयं सेवको ने चलाया सफाई अभियान बता दे कि रविवार रात 11 दिसंबर को कार में सवार होकर आए चार युवको ने 4 पेट्रोल पंपों पर एक साथ लूट की वारदात का अंजाम दिया था। कार में सवार होकर आए आधा दर्जन पहले धारूहेडा स्थित शिव पैट्रोल पंप पहुंच तथा वहा पर हथियार के बल पर 40 हजार कैश छीन लिया। इतना ही दहशत फैलाने व डराने के लिए वहां पर दो हवाई फायर भी किए। loot at pump इसके बाद बदमाश अपनी कार से शहीद बिजेंद पंप पर पहुंचे तथा वहां पर 27 हजार रूपए छीन लिए। इसके बाद बदमाश नायरा पैट्रोल पंप पर पहुचे तथा वहां पर 10 हजार रूपए लूट लिए। इसके बाद बदमाश मनोहर पैैट्रोल पर पहुंचे तथा वहां पर दो फायर करते हुए 50 हजार रूपए लूट ले गए। NH 48 पर हादसा: कंटेनर की टक्कर से सुपरवाईजर की मौत कुख्यात बदमाश है रोहित: वारदात का मुख्य आरोपी अजय उर्फ मोटा पर लूटपाट, हत्या सहित अन्य केस दर्ज हैं। उस पर राजस्थान के सीकर में मर्डर व गुरुग्राम में लूटपाट व रोहतक व झज्जर आदि जिलों में आर्म्स व लड़ाई के केस दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी रोहित को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इतनी टीमो ने दी दबीश: पैट्रोल पर हु लूटपाट को लेकर सीआइए धारूहेडा, रेवाडी, थाना धारूहेडा सहित 5 टीमे लगी हुई थी। टीम ने गांव जगतपुरा निवासी अजय व रेवाडी के मोहनपुर निवासी विकास को लूटेरो को शरण देने तथा लूटपाट के सरगना रोहित को काबू कर लिया है।
तीन आरोपी फरार: टीमे वारदात के बाद ही लगी हुई थी। गिरोह के तीन युवको को काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अजय उर्फ मोटा को अदालत से पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस गिरोह से जुडे तीन आरोपी भी फरार है। विजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी धारूहेडा धारूहेडा: काबू किए लूटपाट के आरोपी