भिवाडी जाने वाले सावधान! अलवर बाइपास पर जलभराव, Google ने किया रास्ता डायर्वट

ALWAR BYPASS 1

धारूहेड़ा: अलवर बाइपास पर जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। जलभराव के चलते लोग भी परेशान है। इतना ही नही गूगल ने धारूहेड़ा से भिवाडी जाने के लिए रास्ते को डायर्वट करके दिखाया हुआ है। ऐसे में वाहन चालक भी परेशान रहते हैंओम शांति रिट्रीट सेंटर: ‘आपसी सहयोग से बनते हैं उन्नति के अधिक अवसर ’

बता दे कि पिछले एक माह से ज्यादा समय से अलवर बाइपास पर जलभराव हो रहा है। भिवाड़ी कंपनियो की ओर से धडल्ले से कैमिकल युक्त पानी छोडा जा रहा हैं ।​

alwar 2 11zon

 

जिसके चलते कैमिकल युक्त पानी अलवर बाइपास पर जमा हो रहा है। अलवर बाइपास हरियाणा सीमा में अवरोधक बनाने के बाद से लगातर अलवर बाइपास जलभराव बढता ही जा रहा है।Rewari: जैन शिक्षा बोर्ड के उप प्रधान पद के चुनाव 22 को, नामांकन प्रक्रिया 30 से शुरू

गूगल ने रास्ता किया डायवर्ट: औद्योगिक कस्बा भिवाड़ी में रोजाना बड़ी संख्या में वाहन आ रहे है। ऐसे में लोग गूगल पर सर्च करते है। अलवर बाइपास पर हो रहे जलभराव के चलते गूगल की ओर से अलवर बाइपास को मार्ग को डायवर्ट करके दिखाया जा रहा है।

महेश्वरी के पास रास्ता बदं: महेश्वरी के पास एक बिल्डर ने खाई खोदकर रास्ते को रोक दिया है। ऐसे में डायवर्ट होने के चलते वाहन महेश्वरी के पास खेतो के पास घूमते रहते है।