मार्केट में इस स्कूटी का नहीं कोई तोड, दमदार माईलेज व अपडेटेड फीचर्स

YAHAMA
Yamaha  bike: हीरो, बजाज व होंडा के बाद Yamaha ने भारतीय टू व्हीलर मार्केट में Fascino और Ray ZR स्कूटर लॉन्च किए है। कम्पनी ने इन स्कूटरों में बदलाव किया है। E20 फ्यूल सपोर्ट वाला इंजन –OBD-2 सेंसर व रियल टाईम हेल्थ और परफॉर्मेंस को ट्रैक आदि सुविधा भी उपलब्ध है।Viral: भरतपुर के गोपालगढ़ थाने के SHO का वीडियो वायरल जानिए कीमत अपडेटेड Fascino की एक्स शोरूम कीमत 91,030 रुपये से शुरू होगी। वही Ray ZR की एक्स शोरूम 89,530 रुपये और Ray ZR Street Rally की एक्स शोरूम कीमत 93,530 रुपये है। दमदार माइलेज: माईलेज की बात किया जाएगी तो यह 65-70 किलोमीटर तक हैं। अपडेटेड स्कूटरों मे फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाला सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 125CC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 8bhp की पावर के साथ 10.3Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा।   साथ ही इस बार इन स्कूटरों के इंजन E20 फ्यूल को सपोर्ट कर सकेंगे और इनमे OBD-2 सेंसर भी दिया गया है, जो कि इंजन की रियल टाईम हेल्थ और परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा। हरियाणा के पूर्व सीएम राव बीरेंद्र सिंह की स्मृति में जारी हुआ ‘डाक टिकट’ अपडेटेड फीचर्स: इनमें इंटेलिजेंट पावर असिस्ट सिस्टम भी मिलता है, जो कि खड़ी चढ़ाई मे सहायक होती है। इसके अलावा स्टार्ट/स्टॉप फीचर मिलता है, जो कि फ्यूल को काफी हदतक बचाएगा। Yamaha के इन स्कूटरों को ब्लूटूथ और Y-connect एप्प के माध्यम से मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकेगा। जिसमें यूजर को माइलेज, सर्विसिंग रिक्मेंडेशन, पार्किंग लोकेशन जैसी जानकरी प्राप्त कर सकेंगे।