MV Ganga Vilas: ये है दुनिया के सबसे लंबा रिवर क्रूज, मोदी दिखांएगे हरी झंडी

MODI PM
World’s Largest River Cruise: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को वाराणसी को एक बडा तोहफा देने जा रहा है। वे बनारस में (Varanasi) दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ (MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाएंगे। यह क्रूज किसी अजूबे से कम नहीं है। varansi kru वाराणसी को तोहफा: लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के 5 राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा। केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Union Port Shipping and Waterways Minister Sarbananda Sonowal) के हवाले से कहा गया है कि एमवी गंगा विलास भारत को दुनिया के नदी क्रूज मानचित्र पर लाएगा।   पर्यटन को मिलेगा बढावा सोनोवाल ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 जनवरी को वाराणसी में एमवी गंगा विलास नामक दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज का शुभारंभ भारत के लिए नदी क्रूज पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा।” उन्होंने कहा, “हमारी समृद्ध विरासत वैश्विक मंच पर और आगे बढ़ेगी क्योंकि पर्यटक आध्यात्मिक, शैक्षिक, कल्याण, सांस्कृतिक और साथ ही भारत की जैव विविधता की समृद्धि का अनुभव करने में सक्षम होंगे।”