55 साल बाद लिया ये फैसला, नोट पर नहीं दिखेगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने दिया ये जबाव
Images of Banknotes: 1969 में महात्मा गांधी की 100वीं जयंती के मौके पर उनके सम्मान में उनकी तस्वीर करेंसी नोट पर छापी गई थी। 55 साल के बाद एक बार फिर ये फोटो को हटाने का मैसेज वायरल हो रहा है।Haryana: दिसंबर में वचित रहे BPL उपभोक्ता 31 जनवरी तक ले सकते है तेल, नहीं मिले या करें शिकायत
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर की जगह एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) और रवींद्र नाथ टैगोर (Rabrindranath Tagore) की फोटो को लगाने का दावा कई दिन से वारयल हो रहा है। रिर्जव बैंक ने इसका लेकर क्या जबाब दिया।
भारतीय करेंसी यानी इंडिया रुपये से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो को हटाने की खबरें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल रही थी। साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा था कि जल्द ही भारतीय नोट से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर को हटा दिया जाएगा।