Haryana News: रोजाना 28.7 लीटर दूध देती है यह भैंस, जानिए कीमत व खुराक

bhesh

हरियाणा: लुधियाना में आयोजित पशु मेला मे आई एक भैैंस चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरे मेले में एक भैंस ऐसी थी जिसे देखने के लिए सुबह से शाम तक भीड़ जुटी हुई थी। पशुलानक के मुताबिक यह भैंस रोजाना 28.7 लीटर दूध देती है।

मेला लगा: गुरु अंगद देव वेटनरी एंड एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासु), लुधियाना में पशुपालन मेले का आयोजन किया गया था। वैसे तो मेले में कई अलग-अलग नस्ल की गाय-भैंस की प्रदर्शनी लगाई गई थी।Weather Alert: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इस दिन से पडेगी लू

मुर्रा भैंस एसोसिएशन के प्रधान नरेन्द्र सिंह ने किसान तक को बताया कि हरियाणा से मुर्रा भैंस की सबसे बड़ी खरीदार राज्यों की सरकारे हैं। जिसमे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार सबसे ज्यादा मुर्रा भैंस खरीदती है।

जानिए क्या है मुर्रा भैंस की कीमत
राज्य सरकारें जो मुर्रा भैंस की खरीद करती हैं उनकी कीमत औसत 80 हजार से एक लाख रुपये तक आती है। जबकि मुर्रा भैंस के जो खरीदार सीधे आते हैं उन्हें एक मुर्रा भैंस एक लाख से लेकर सवा लाख रुपये तक की पड़ती है।

हरियाणा से बड़ी संख्या में मुर्रा भैंस खरीदने वालों में यूपी, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्या प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार के लोग होते हैं

हरियाणा से बड़ी संख्या में मुर्रा भैंस आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जाती हैं। 2009 तक स्पेशल ट्रेन से भैंसे दूसरे राज्यों को भेजी जाती थीं, लेकिन अब ट्रक से भेजी जाती हैं. सबसे ज्या‍दा मुर्रा भैंस जींद,पानीपत, रोहतक, हिसार, भिवानी, महेन्द्र गढ़, नारनौल और झज्जर में पाई जाती हैं।Cricket competition Haryana: रोहतक को हरा रेवाडी बार का सेमिफाईनल पर कब्जा

जानिए क्या है इनकी खुराक: मुर्रा भैंस की बात करें तो हम सभी तरह का दाना और चारा मिक्स करके सानी की शक्ल में इसे खिलाते हैं। जैसे अगर हम मक्का या चुकंदर का सूखा (साइलेज) चारा दे रहे हैं या फिर कोई दानेदार फीड और हरा चारा, सभी को एक साथ मिलाकर उसकी सानी बना लेते हैं।