अलवर: सुनील चौहान। अलवर जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे। तीसरे व आखिरी चरण में उमरैण, मालाखेड़ा, रामगढ़, किशनगढ़बास व बानसूर 133 डेलिगेट और 15 जिला परिषद चुनाव होंगे। पहले चरण में 66 व दूसरे चरण में 58 पर्सेंट वोटिंग हुई है।अब तीसरे चरण की बारी है। संभवतया इसके आसपास की तीसरे चरण में वोटिंग पर्सेंट रहने वाला है।
मतदान दल हो रहे रवाना
तीसरे चरण में उमरैण, मालाखेड़ा, रामगढ़, किशनगढ़बास व बानसूर में चुनाव के लिए मतदान दलकर्मियों का आखिरी प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया है। कलेक्टर न्नूमल पहाड़िया व एसपी तेजस्वनी गौतम कर्मचारी व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। ताकि तीसरे चरण के चुनाव भी पूरी तरह शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जा सकें।
अब शोर नहीं परिणाम की बारी
जिले में अब तक 11 पंचायत समिति में मतदान हो चुका है। केवल 5 में होना बाकी है। कुल 352 डेलीगेट चुने जाएंगे। जो 16 प्रधान का चयन करेंगे। इसके अलावा 49 जिला पार्षद बनेंगे। जो जिला प्रमुख व उप जिला प्रमुख का चयन करेंगे।
तीसरे चरण के चुनाव होते ही बाड़ेबंदी और अधिक हो जाएगी। असल में परिणाम 29 अक्टूबर को आएंगे और उसके अगले दिन ही जिला प्रमुख व प्रधान का चुनाव है। इस कारण जिला प्रमुख व प्रधान के दावेदार पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर अभी अपना गणित बैठाने में लगे हैं।