मालाहेडा में ठीकरी पहरा देने वालों को मिली धमकी

CRIME 2

धारूहेड़ा: कस्बे के गांव मालाहेड़ा में ठिकरी पहरा लगाया जा रहा है। शुक्रवार रात को ब्रेजा कार में सवार हकर आए दो युवकों ने ठीकरी पहरा लगा रहे लोगों के साथ गाली गलोज तथा जान से मारने की धमकी दी।

 

सूचना पाकर सरपंच महेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा एक युवक को काबू कर लिया, जबकि दूसरा गाडी लेकर फरार हो गया।Rewari: नाबालिग लड़की 14 हजार रूपए लेकर गायब

थाना धारूह़ेडा पुलिस को दी शिकायत में मालाहेड़ा के सरपंच महेश कुमार ने बताया कि रात को गांव के रहने वाले चमन, राजाराम, कृष्ण, हुक्म, गंगाराम व वेदप्रकाश ठीकरी पहरे थे। रात को ​भिव़ाड़ी के मिल्कपुर के रहने वाले परमजीत व संदीप गांव में पहुंचे तथा ​ठीकरी पहरा दे रहे लोगों को गाली गलोज करने लगे

। इतना ही नहीं दोनों ने कहा अगर दोबारा से गांव में पहरा लगाया जो जान से मार देगें। चौकीदार गंगाराम ने सरपंच महेश को सूचना दी। जब सरपंच मौके पर आया तो परमजीत कार लेकर फरार हो गया। ग्रामीणो ने संदीप को पकड लिया। सरपंच की सूचना पर मीरपुर चोकी से पुलिस मौके पर पहुंच गई।
Rewari: धारूहेड़ा गोदाम से 4 लाख का सामान चोरी, CCTV में कैद हुई चोर की फुटेज
ग्रामीणो ने संदीप को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने गाली गलोज तथा जान से मारने की धमकी के आरोप में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।