New Rule: आज से हो गए है ये 15 बड़े बदलाव, जेब पर बढेगा बोझ

CHANGE
नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2022-23 शुक्रवार को खत्म हो गया है। आज से नए वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) का आगाज हो गया है। एइस वित्त वर्ष में कई सारे नियम बदल गए हैं। दर्द निवारक, एंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं भी कल से महंगी हो जाएंगी। हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 15 बदलावों के बारे में जिनका सीधा असर आप पर पड़ेगा। नियमों में हुए ये बदलाव आपकी जेब पर काफी असर डालेंगे।  

जानिए क्या है बडे बदलाव

1 डेट म्यूचुअल फंड्स पर नहीं मिलेगा LTCG का लाभ नए वित्त वर्ष से डेट म्यूचुअल फंड्स में किए गये निवेश पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स के अंतर्गत टैक्स लगेगा। इससे निवेशकों को यहां लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) का फायदा नहीं मिलेगा। साथ ही मार्केट लिंक्ड डिबेंचर्स में किया गया निवेश भी शॉर्ट टर्म कैपिटल एसेट्स माना जाएगा। 2. सीनियर सिटीजंस को फायदा नए वित्त वर्ष से सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) के लिए अधिकतम जमा सीमा 15 लाख से बढ़कर 30 लाख रुपये हो गई है। मंथली इनकम स्कीम के लिए अधिकतम जमा सीमा सिंगल अकाउंट के लिए 4.5 लाख से बढ़कर 9 लाख रुपये हो गई है। वहीं, जॉइंट अकाउंट्स के लिए यह सीमा 7.5 लाख रुपये से बढ़कर 15 लाख रुपये हो गई है। 3. बढ गया है टोल टैक्स दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर आज से करीब 10 फीसदी टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो गई है। इससे गाजियाबाद से मेरठ और हापुड़ जाने के लिए ज्यादा टोल चुकाना होगा। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भी टोल बढ़ने की घोषणा हो चुकी है। अब यहां 18 फीसदी ज्यादा टोल चुकाना होगा। आज से पूरे देश में राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स (Toll Tax) बढ़ सकता है। हर वित्त वर्ष की शुरुआत में टोल टैक्स को रिवाइज किया जाता है। कई एक्सप्रेसवे पर टोल बढ़ने की घोषणा हो गई है। Rewari: टीन शेड लगाने के लिए दिया सहयोग    4 7 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं एक अप्रैल यानी आज से टैक्स छूट की सीमा 5 लाख रुपये से बढ़कर 7 लाख रुपये हो गई है। जिस व्यक्ति की आय इस वित्त वर्ष में सात लाख रुपये तक है, उसकी सारी इनकम टैक्स फ्री होगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि नए टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स एक्ट की धारा 87ए के तहत मिलने वाली टैक्स छूट को 12,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है। 5. लागू हुए नए टैक्स स्लैब एक अप्रैल यानी आज से नए इनकम टैक्स स्लैब (New income tax slabs) भी लागू हो गए हैं। बजट 2023 में नए टैक्स रिजीम (New Tax regime) के तहत इनकम टैक्स स्लैब्स में बदलाव की घोषणा हुई थी। इसमें इनकम टैक्स स्लैब की संख्या को 6 से घटाकर 5 किया गया है। साथ ही अब नया इनकम टैक्स रिजीम ही डिफॉल्ट रिजीम होगा। News Rule: आज से हो गए है ये 15 बड़े बदलाव, जेब पर बढेगा बोझ   6. बढ़ सकते हैं एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं। ऐसे में आज एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होंगे। इनमें बढ़ोतरी हो सकती है। 7. स्टैंडर्ड डिडक्शन पुरानी टैक्स व्यवस्था में कर्मचारियों को प्रदान किये जाने वाले 50 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेंशनर्स के लिए वित्त मंत्री ने स्टैंडर्ड डिडक्शन के लाभों को नए टैक्स रिजीम में भी डालने की घोषणा की थी। 15.5 लाख रुपये या अधिक की आय वाले हर वेतनभोगी व्यक्ति को 52,500 रुपये का फायदा होगा। 8. सोने की जूलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य एक अप्रैल, 2023 से सोने की जूलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य हो गई है। आज से सिर्फ 6 अंक वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही मान्य होंगे। अर्थात अब 4 अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाली जूलरी की बिक्री नहीं की जा सकती। Haryana News : प्राइवेट स्कूलों में फ्री दाखिले का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा ड्रा 9. एलटीए गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए लीव एनकैशमेंट को एक सीमा तक छूट प्राप्त है। यह लिमिट साल 2002 से 3 लाख रुपये थी। अब इस लिमिट को बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है। 10. फिजिकल गोल्ड को ई-गोल्ड रिसिप्ट में बदलने पर नहीं लगेगा टैक्स अब से फिजिकल गोल्ड को इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रसीद में बदलने या इसका उल्टा करने पर कोई कैपिटल गैन टैक्स नहीं लगेगा।Haryana news : आंखो से आसू निकाल गया, IAS के दादा दादी का सुसाइड नोट, हे भगवान ऐसी ओलाद किसी को न दे 11. स्टैंडर्ड डिडक्शन पुरानी टैक्स व्यवस्था में कर्मचारियों को प्रदान किये जाने वाले 50 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेंशनर्स के लिए वित्त मंत्री ने स्टैंडर्ड डिडक्शन के लाभों को नए टैक्स रिजीम में भी डालने की घोषणा की थी। 15.5 लाख रुपये या अधिक की आय वाले हर वेतनभोगी व्यक्ति को 52,500 रुपये का फायदा होगा। 12 प्रधानमंत्री वय वंदना योजना प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) में निवेश कर आप आसानी से अपने लिए पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं। यह योजना 1 अप्रैल से बंद हो रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास केवल 31 मार्च 2023 तक का समय है। PMVVY 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है. आप इस योजना में एकमुश्त राशि जमा कर अपने लिए पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं. 13 हीरो मोटोकॉर्प के वाहनों की कीमतों में 2% की वृद्धि MotoCorp ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें वैरिएंट के आधार पर कंपनी के लाइन-अप में विभिन्न मॉडलों पर लागू होंगी। इससे बेहतरीन माइलेज वाली स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स की कीमतों में करीब 1,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 14 महिला सम्मान योजना होगी शुरू बजट में 7.5% की ब्याज दर के साथ ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र’ लॉन्च किया गया है. महिलाएं 2 साल के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये जमा कर सकेंगी। गोल्डन रूल ऑफ सेविंग के मुताबिक, मौजूदा समय में देश में 78 फीसदी कामकाजी महिलाएं भी 20 फीसदी बचत भी नहीं कर पाती हैं. 2 लाख रुपये की योजना से दो साल में 32 हजार रुपये का लाभ होगा. 15 कार खरीदना होगा महंगा बीएस6 फेज- 2 एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल से लागू हो रहे हैं. इसके चलते मारुति, होंडा, हुंडई और टाटा समेत अन्य कंपनियों ने वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। Tata Motors ने सभी कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 5% की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके पीछे बीएस6 फेज- 2 एमिशन नॉर्म्स में बदलाव और बढ़ती लागत को कारण बताया है। आपको बता दें कि 1 अप्रैल से सिर्फ BS6- II वाहनों की बिक्री होगी।