Cyber City Gurugram के इन इलाकों में होगी तोड फोड, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह ने दिया अल्टीमेटम

Haryana's Industries and Commerce Minister Rao Narveer Singh
Haryana's Industries and Commerce Minister Rao Narveer Singh

Cyber City Gurugram: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि साइबर सीटी में अतिक्रमण तेजी से बढता जा रहा है। पहले भी चेतावनी दी थी लेकिन फिर भी लोग मनमानी कर रहे है।मंत्री के सामने आई अतिक्रमण की समस्याओं पर कहा कि क्षेत्र में जमीनो पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा।

अतिक्रमण हटाने को लेकर दिया अल्टीमेटम: मंत्री के सामने आई अतिक्रमण की समस्याओं को लेकर काफी नाराजगी दिखाईं। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को कहा कि एक सप्ताह के अंदर फरुखनगर कस्बे में स्थित अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।Cyber City Gurugram

मौके पर किया निपटारा:हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह ने शुक्रवार को गांव मुबारिकपुर, सुल्तानपुर, कालियावास खेड़ा-झांझरोला, इकबालपुर व बुढेड़ा में लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ थे। मंत्री ने कुछ समस्याओ को मौके पर निपटारा किया व हीं समस्याओं का जल्दी ही समाधान करने के आदेश दिए।Cyber City Gurugram

 

लगातार एक महीना लगेगा शिविर: लोगों की समस्यााओंं की प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि लोगो की समस्या को जल्द से जल्द ओर तुरंत समाधान हो। अगले महीने उन्होंने फरुखनगर कस्बे में एक महीने रोजाना सुबह 9 बजे से 11 तक समाधान शिविर लगाया जाएगा ताकि मौके पर ही समस्या समाधान हो सके।Cyber City Gurugram

 

हर मंगलवार को होगी जनसुनवाई: मंत्री ने आदेश दिया कि सप्ताह के हर मंगलवार को दो विभाग के अधिकारी सुबह 11:00 से बीडीओ कार्यालय में लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगें। उन्होंने कहा कि आगामी 26 नवंबर को बिजली और रोडवेज विभाग के अधिकारी जनसुनवाई की जाएगी।Cyber City Gurugram

इतना ही आमामी 3 दिसंबर को भी दो अन्य विभागों के अधिकारी जन समस्याओं का निपटान करेंगे। अधिकारियों को साफ कहा जो समस्याए मौके पर आए उनका उसी दिन समाधान करों ताक लोगों को परेशानी नहीं हो।Cyber City Gurugram