Agniveer recruitment: अग्निवीर भर्ती को लेकर होगा बदलाव, सुविधा के साथ पैकेज बढाने की उम्मीद
Agniveer recruitment: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से अग्निपथ योजना के तहत, सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया में एक बड़े बदलाव की घोषणा की थी। इस योजना के तहत, सेना में 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती का प्रावधान है। एक बार फिर उम्मीद बंधी है कि अग्निपथ योजना में भर्ती, पैकेज व सुविधा के लेकर बदलाव किया जाएगा।
जानिए कितना मिलता है अग्निपथ योजना में पैकेज
अग्निपथ योजना के तहत, युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का पैकेज दिया जाता है, जो चौथे साल तक बढ़कर 6.92 लाख तक हो जाता है।
अग्निपथ योजना में रिस्क और हार्डशिप अलाउएंस भी दिए जाते है। इतना नहीं 4 साल की नौकरी खत्म होने के पश्चात उन्हें 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि मिलती है। इसके बाद उनकों घर भेज दिय जाता है। Agniveer recruitment: